इंदिरा गांधी की इस पक्की सहेली का बेटा बॉलीवुड पर करता है राज, राज कपूर से था खास रिश्ता 

आज हम इंदिरा गांधी की खास सहेली के बारे में बात करेंगे. जो हर कदम पर उनके साथ होती थी और बात चाहे पर्सनल लाइफ की हो या राजनीति की उनकी मदद के लिए हमेशा तैयार रहती थीं. फोटो में दिख रही यह खूबसूरत महिला इंदिरा गांधी की बेहद करीबी थीं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस खूबसूरत महिला को आपने पहचाना ?
नई दिल्ली:

इन्दिरा का जन्म 19 नवम्बर 1917 को नेहरू परिवार में हुआ था. उनके पिता जवाहरलाल नेहरू और उनकी माता कमला नेहरू थीं.  इन्दिरा को "गांधी" उपनाम फिरोज़ गांधी से विवाह के पश्चात मिला था. लेकिन आज हम इंदिरा गांधी की खास सहेली के बारे में बात करेंगे. जो हर कदम पर उनके साथ होती थी और बात चाहे पर्सनल लाइफ की हो या राजनीति की उनकी मदद के लिए हमेशा तैयार रहती थीं. फोटो में दिख रही यह खूबसूरत महिला इंदिरा गांधी की बेहद करीबी थीं. इंदिरा गांधी के परिवार के बेहद करीब थीं और पर्सनल लाइफ हो या प्रोफेशनल लाइफ इंदिरा गांधी इनसे जरूर सलाह लेती थीं. कहा जाता है कि इंदिरा गांधी के बेटे राजीव गांधी और सोनिया की शादी में भी इनका बड़ा रोल था. तेजी बच्चन और इंदिरा गांधी की दोस्ती के कारण दोनों परिवार बेहद करीब था और अमिताभ और राजीव गांधी में भी अच्छी दोस्ती थी. राजीव गांधी की शादी की सारी रस्मों में तेजी ने साथ निभाया.

दरअसल सोनिया-राजीव की शादी के दौरान इन्हीं के पास रह रही थीं. यह महिला काफी पढ़ी लिखी और एक जाने माने कवि की पत्नी थीं. यही नहीं इनके बेटे ने बॉलीवुड पर लंबे समय तक राज किया. आपने अब तक इन्हें नहीं पहचाना तो हम आपको बता दें कि यह बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की मां तेजी बच्चन हैं. वहीं हिंदी के मशहूर कवि हरिवंश राय बच्चन की पत्नी थीं. तेजी बच्चन को एक समाज सेविका और मनोविज्ञान के प्रोफेसर के तौर पर भी जाना जाता है. 12 अगस्त 1914 में जन्मीं तेजी बच्चन 2007 में 93 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा.

तेजी बच्चन का असली नाम तेजवंत कौर सूरी था. उनका जन्म ब्रिटिश भारत के पंजाब में हुआ था. तेजी बच्चन बचपन से पढ़ाई में तेज थीं और साहित्य में उनकी रुचि थी. उन्होंने मनोविज्ञान की शिक्षा हासिल की और बाद में खूब चंद डिग्री कॉलेज, लाहौर में मनोविज्ञान पढ़ाना शुरू किया. जब तेजी बच्चन लाहौर के डिग्री कॉलेज में पढ़ाती थीं, तब उनकी मुलाकात इलाहाबाद विश्वविद्यालय में अंग्रेजी पढ़ाने वाले प्रोफेसर हरिवंश राय बच्चन से हुई. बाद में साल 1941 में दोनों ने इलाहाबाद में शादी कर ली. दोनों के दो बेटे हुए, अमिताभ और अजिताभ. अमिताभ एक्टर हैं तो अजिताभ बच्चन बिजनेसमैन हैं.

 
बता दें कि राज कपूर परिवार से भी इनका करीबी रिश्ता है. तेजी बच्चन की पोती और राज कपूर के नाती निखिल नंदा की शादी हुई है. इस शादी से श्वेता और निखिल को दो बच्चे नव्या और अगस्त्य हुए.  

Featured Video Of The Day
Ukraine War: Trump Blames Zelensky for War: क्या Vladimir Putin को मिली क्लीन चिट? | Russia