कभी पापा ने कहा था मैं तुम्हारी पढ़ाई का कर्ज नहीं चुका सकता, आज वही लड़की बनी OTT की सबसे महंगी एक्ट्रेस

India's Highest Paid OTT Actress: फोटो में नजर आ रही ये बच्ची आज मशहूर एक्ट्रेस है. एक बार इसने बताया था कि इसके पापा ने पढ़ाई के लोन को चुकाने से मना कर दिया था और फिर ये एक्टिंग की दुनिया में आई. आज है OTT की सबसे महंगी एक्ट्रेस.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
India's Highest Paid OTT Actress: ये बच्ची आज है OTT की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस
नई दिल्ली:

India's Highest Paid OTT Actress: आजकल बड़े-बड़े बॉलीवुड स्टार भी अपनी फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर रहे हैं, और कई बॉलीवुड एक्ट्रेस भी इन प्लेटफॉर्म्स पर काम कर रही हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ओटीटी पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय एक्ट्रेस कौन हैं? अगर आप किसी बॉलीवुड हीरोइन के बारे में सोच रहे हैं, तो आप गलत हैं, क्योंकि ये एक साउथ इंडियन एक्ट्रेस हैं, जो पैन-इंडिया स्टार बन चुकी हैं. कभी अपनी पढ़ाई का खर्च भी मुश्किल से उठा पाती थीं, और आज करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं. वो अब एक शो के लिए अच्छी-खासी फीस लेती हैं. अगर अब तक आप अंदाजा नहीं लगा पाए, तो आइए जानते हैं इस एक्ट्रेस के बारे में...

हम बात कर रहे हैं समांथा रुथ प्रभु की. साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़ी एक्ट्रेस में से एक समांथा 'मर्सल', 'महानती', 'यूटर्न', 'शाकुंतलम', 'यशोदा', 'खुशी' जैसी कई फिल्मों का हिस्सा रही हैं. हाल ही में वरुण धवन के साथ वेब सीरीज 'सिटाडेल: हनी बनी' में नजर आईं हैं.  

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, समांथा रुथ प्रभु ने 'सिटाडेल: हनी बनी' के लिए करीब 10 करोड़ रुपए चार्ज किए हैंम. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. अगर मीडिया रिपोर्ट्स को सच मानें तो ओटीटी पर सबसे ज्यादा चार्ज करने वाली एक्ट्रेस बन गई हैं. इससे पहले एक्ट्रेस मनोज बाजपेयी की 'द फैमिली मैन 2' भी कर चुकी हैं.

Advertisement

समांथा रुथ प्रभु का फिल्मी करियर काफी लंबा रहा है. उनकी फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी रही है. एक बार एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि एक्टिंग का करियर उन्हें पैसों की कमी को पूरा करने के लिए चुनना पड़ा था. 'कॉफी विद करण' में उन्होंने बताया कि एक समय ऐसा भी था, जब उनके पास पढा़ई करने के पैसे ही नहीं थे, क्योंकि पिता ने उनके कर्ज को चुकाने से इनकार कर दिया था. लेकिन यह उनके लिए अच्छा भी हुआ. इसके बाद से उनकी जिंदगी बदल गई थी और वह फिल्मों में आ गईं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi में वैश्विक शांतिदूत बनने के सभी गुण: Former Norwegian minister Erik Solheim