भारत की पहली 1000 करोड़ देने वाली एक्ट्रेस, अनुष्का शेट्टी, दीपिका पादुकोण या रश्मिका नहीं है नाम, साउथ- बॉलीवुड में है फेमस

इस एक्ट्रेस ने साउथ ही नहीं बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बनाई है. वहीं कई ब्लॉकबस्टर फिल्म का हिस्सा भी बनी हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
India's first actress who gave 1000 crores Movie: अनुष्का शेट्टी के साथ तमन्ना भाटिया दे चुकी है 1000 करोड़ की फिल्म
नई दिल्ली:

बीते कुछ साल में 1000 करोड़ की कमाई करने वाली कई फिल्में हैं, जिसमें पठान से लेकर पुष्पा 2 का नाम शामिल है. इन फिल्मों में लीड रोल में भले ही मेल एक्टर हो लेकिन फीमेल एक्ट्रेसेस ने अहम भूमिका निभाकर फैंस का ध्यान खींचा है. लेकिन अगर इतिहास रचने की बात की जाए तो भारत में 1000 करोड़ देने वाली पहली एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को कहा जा सकता है, जिन्होंने अनुष्का शेट्टी के साथ बाहुबली में अहम किरदार निभाया. वहीं प्रभास के साथ उनकी कैमेस्ट्री को भी काफी पसंद किया गया. 

तमन्ना भाटिया ने 15 साल की उम्र में हिंदी फिल्म चांद सा रोशन चेहरा (2005) में डेब्यू किया था. यही साल था जब उन्होंने साउथ सिनेमा में भी कदम रखा और टॉप एक्ट्रेसेस में गिनी जाने लगीं. उन्होंने हैप्पी डेज (2007) और कल्लूरी, अयान जैसी फिल्में दी हैं. 

साल 2015 में वह बाहुबली द बिगिनिंग का हिस्सा बनीं, जो बड़ी हिट साबित हुई और दुनियाभर में 600-650 करोड़ का कलेक्शन हासिल किया. तमन्ना भाटिया बाहुबली 2 द कनक्लूजन में भी नजर आईं, जिसने 1810 करोड़ की वर्ल्डवाइड कमाई हासिल की. इसके चलते वह अनुष्का शेट्टी के साथ 1000 करोड़ की कमाई करने वाली पहली एक्ट्रेस बन गईं. 

पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया का एक्टर विजय वर्मा के साथ ब्रेकअप चर्चा में रहा है. वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो तमन्ना और उनकी फैमिली के करीबी चिरंजीवी, जो से रा नरसिम्हा रेड्डी में काम करने के बाद एक्ट्रेस के अभिभावक भी हैं. उन्होंने तमन्ना को ब्रेकअप को ऑफिशियल करने की सलाह दी थी. 

गौरतलब है कि बॉलीवुड में अजय देवगन की रेड 2 में तमन्ना भाटिया नजर आई थीं. जबकि उनकी ओडेला 2 सिनेमाघरों में हाल ही में रिलीज हुई थी. हालांकि सिनेमाघरों में यह फ्लॉप साबित होती दिखी है. 
 

Featured Video Of The Day
Aniruddhacharya Comment: कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के बोल पर बवाल, NDTV की खबर पर मुहर | Kachehri