Indian Police Force Teaser: रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स में शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, सिद्धार्थ मल्होत्रा और विवेक ऑबराय नजर आने वाले हैं. वहीं फिल्म रोहित शेट्टी की हो और धूम धड़ाका हो ऐसा हो नहीं सकता. इसी बीच अमेजन प्राइम की इस खास सीरीज का एक टीजर सामने आ गया है, जो खूब वायरल हो रहा है. वहीं फैंस इसे प्यार देते हुए नजर आ रहे हैं. जबकि लोग इसे देखकर अब तक का बेस्ट टीजर बताते दिख रहे हैं.
अमेजन प्राइम वीडियो की इंडियन पुलिस फोर्स का आया टीजर
गौरतलब है कि बीते दिनों रिलीज डेट के साथ एक धमाकेदार पोस्टर सामने आया था, जिसमें शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और विवेक ओबरॉय के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा का धांसू लुक देखने लायक था. वहीं इसके साथ लिखा गया था कि 19 जनवरी 2024 में यह वेब सीरीज रिलीज होगी.
बता दें, रोहित शेट्टी की साल 2024 में सिंघम अगेन भी आने वाली है, जिसमें अजय देवगन के अलावा करीना कपूर, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ और दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगे. वहीं इनके पहले लुक की झलक सामने आ गई है, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.