इस दिन अमेजन प्राइम पर आएगी रोहित शेट्टी की इंडियन पुलिस फोर्स, फर्स्ट लुक आया सामने, फैंस बोले- इंतजार नहीं कर सकते

Indian Police Force On Prime Video: रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित अमेजन ओरिजनल की इंडियन पुलिस फोर्स की रिलीज डेट सामने आ गई है, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और विवेक ओबरॉय का धमाकेदार लुक दिख रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सिद्धार्थ मल्होत्रा का दिखा इंडियन पुलिस फोर्स में दमदार लुक
नई दिल्ली:

Indian Police Force On Prime Video: रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन की चर्चा के बीच उनकी वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स की रिलीज डेट सामने आ गई है. वहीं इसके धमाकेदार पोस्टर में शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और विवेक ओबरॉय के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा का धांसू लुक देखने लायक है. इस पोस्टर पर फैंस की निगाहें टिक गई हैं, जिसके चलते सोशल मीडिया पर यह ट्रेंड हो रहा है. वहीं अमेजन प्राइम की ओरिजनल सीरीज दर्शकों का दिल जीतने के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रही है. 

अमेजन प्राइम इंडिया के ट्विटर यानी एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया गया है, जिसमें इंडियन पुलिस फोर्स के तीन लीड एक्टर्स सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और विवेक ओबरॉय पुलिस फोर्स के लुक में गन पकड़े नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट पर रिलीज डेट जनवरी 19 2024 लिखा हुआ है. इन पोस्टर को स्टार कास्ट और डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है.

कैप्शन की बात करें तो लिखा गया है, लाइट्स, सायरन, एक्शन! अमेज़ॅन ओरिजिनल की इंडियन पुलिस फ़ोर्स, एक लार्जर दैन लाइफ सीरीज, 19 जनवरी, 2024 को दुनिया भर में रिलीज़ होगी! रोहित शेट्टी की इस हाई-ऑक्टेन एक्शन एंटरटेनर को दर्शकों के सामने लाने के लिए हम एक्साइटेड हैं. #PoliceCommemorationDay पर हमारी भारतीय पुलिस को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, यह शो उनकी वीरता, निस्वार्थ सेवा, अटूट प्रतिबद्धता और उग्र देशभक्ति को श्रद्धांजलि है.

बता दें, बीते दिनों खबरें आई थीं कि इंडियन पुलिस फोर्स के सेट पर डायरेक्टर रोहित शेट्टी घायल हो गए थे. हालांकि एक दिन बाद वह फिर सेट पर लौट आए थे. 

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Meets Auto Driver: अस्पताल पहुंचाने के लिए सैफ ने ऑटो वाले को क्या इनाम दिया?