क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनाश्री वर्मा ने लिया तलाक, कुछ ऐसी थी लवस्टोरी 

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा ने तलाक ले लिया है. मुंबई फैमिली कोर्ट ने गुरुवार को कपल को तलाक का आदेश दिया. 2020 में शादी करने वाले युजवेंद्र और धनश्री पिछले 18 महीनों से अलग रह रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Indian cricketer Yuzvendra Chaha का हुआ तलाक
नई दिल्ली:

Yuzvendra chahal Dhanashree Verma Divorce : भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा ने तलाक ले लिया है. मुंबई फैमिली कोर्ट ने गुरुवार को कपल को तलाक का आदेश दिया. 2020 में शादी करने वाले युजवेंद्र और धनश्री पिछले 18 महीनों से अलग रह रहे थे. उन्होंने फरवरी 2025 में आपसी सहमति से तलाक की मांग करते हुए कोर्ट में संयुक्त याचिका दायर की. आइए युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के रिलेशनशिप टाइमलाइन पर एक नज़र डालते हैं. युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की प्रेम कहानी 2020 में शुरू हुई, जब क्रिकेटर ने COVID-19 लॉकडाउन के दौरान धनश्री की ऑनलाइन क्लास जॉइन की. जल्द ही दोनों के बीच प्यार हो गया. 

केवल कुछ महीनों तक डेटिंग करने के बाद कपल ने शादी करने का फैसला किया और इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर के सगाई का ऐलान किया. दिसंबर 2020 में युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने गुड़गांव में एक पारंपरिक समारोह में शादी की. इस भव्य समारोह में उनके करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए.अपनी शादी की शानदार शुरुआत के साथ युजवेंद्र और धनश्री जल्द ही सोशल मीडिया पर सबसे ज़्यादा फ़ॉलो किए जाने वाले कपल में से एक बन गए.

2023 में उनके रिश्ते में दूरियां दिखीं. युजवेंद्र चहल ने साल के अंत में दोनों की साथ की तस्वीरें सोशल मीडिया से तस्वीरें हटा दीं. दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो भी कर दिया.फरवरी 2025 में युजवेंद्र और धनश्री को बांद्रा फैमिली कोर्ट के बाहर देखा गया. जोड़े ने आपसी सहमति से तलाक के लिए एक संयुक्त याचिका दायर की, जिसमें अनिवार्य छह महीने की कूलिंग-ऑफ अवधि से छूट का अनुरोध किया गया. उन्हें आज मुंबई फैमिली कोर्ट ने तलाक का आदेश दिया.
 

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Hijab Controversy पर बवाल, Nitish Kumar को मिली धमकी