हिंदी सिनेमा के सबसे हैंडसम एक्टर विनोद खन्ना की बेटी की खूबसूरती ने तोड़े रिकॉर्ड, श्रद्धा की सादगी देख फैंस भी हो गए फिदा

विनोद खन्ना की जिंदगी काफी उतार चढ़ाव भरी रही. उन्होंने दो शादियां की. उनके बेटे राहुल और अक्षय खन्ना के बारे में तो आप जानते ही हैं. आज हम आपको उनकी बेटी श्रद्धा दिखाने जा रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
vinod Khanna daughter विनोद खन्ना की बेटी श्रद्धा की फोटो वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में 70 और 80 के दशक में अपनी दमदार एक्टिंग और हैंडसम पर्सनैलिटी की वजह से छा जाने वाले एक्टर विनोद खन्ना (Vinod Khanna) को उनके फैंस आज भी याद करते हैं. इस हैंडसम हंक पर उस जमाने में लाखों लड़कियां मरती थीं. विनोद ने अपने अंदाज से दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया था और कई बेहतरीन फिल्में दीं. हालांकि विनोद खन्ना ने करियर के पीक पर सिनेमा को अलविदा कह कर सभी को चौंका दिया. उन्होंने अचानक संन्यास लेने का फैसला ले लिया और आश्रम में रहने चले गए. विनोद खन्ना की जिंदगी काफी उतार चढ़ाव भरी रही. उन्होंने दो शादियां की. उनके बेटे राहुल और अक्षय खन्ना के बारे में तो आप जानते ही हैं. आज हम आपको उनकी बेटी श्रद्धा दिखाने जा रहे हैं. 

विनोद खन्ना ने की थी 2 शादियां

आपको बता दें कि विनोद खन्ना की पहली पत्नी का नाम गीतांजलि था. राहुल और अक्षय इन्हीं के बेटे थे. इसके बाद कविता से विनोद खन्ना ने दूसरी शादी रचाई. कविता से भी एक्टर को दो बच्चे हुए, जिनका नाम श्रद्धा और साक्षी खन्ना है. विनोद खन्ना की बेटी श्रद्धा की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें वे अपनी मां कविता और भाई साक्षी के साथ दिखाई दे रही हैं. पीछे विनोद खन्ना की भी फोटो नजर आ रही है, जिस पर फूल माला चढ़ी हुई है. बता दें, यह फोटो तब की है, जब एक्टर इस दुनिया को अलविदा कह गए थे और बाद में उनके लिए प्रार्थना सभा रखी गई थी. 

5 साल ओशो के आश्रम में रहे विनोद

विनोद खन्ना ओशो आचार्य रजनीश से बेहद प्रभावित थे और अक्सर शूटिंग के दौरान भी उनके वीडियोज देखा करते थे. जब विनोद खन्ना की मां का निधन हुआ तो वो परेशान रहने लगे और बुरी तरह टूट गए. 1982 में एक्टर ने एक ऐसा फैसला लिया, जिससे उन्होंने सभी को हैरान कर दिया. विनोद ने फिल्मों से संन्यास ले लिया और देश से बाहर ओशो के आश्रम में रहने चले गए. वह आश्रम में जाकर सन्यासी बनकर रहने लगे. वह इस आश्रम में माली बनकर रहे.

Advertisement

ब्लड कैंसर से गई जान 

ओशो के आश्रम में 5 साल का समय बिताने के बाद साल 1987 में विनोद ने वापसी की और फिर से बॉलीवुड में सक्रिय हुए. उन्होंने फिल्म 'इंसाफ' में काम किया, लेकिन ये कुछ खास चली नहीं. इस दौरान फिरोज खान ने उनकी मदद की और विनोद और माधुरी दीक्षित को लेकर फिल्म दयावान बनाई. इसी बीच विनोद खन्ना ने कविता दफ्तरी से दूसरी शादी कर ली. ब्लड कैंसर की वजह से अप्रैल 2019 में विनोद खन्ना की मौत हो गई. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Tariff War: टैरिफ का दिख रहा असर, दुनिया के शेयर बाजार धड़ाम, क्या आ रही है मंदी?