60 साल पहले की वो हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी मर्डर मिस्ट्री फिल्म, क्लाइमेक्स इतना खौफनाक दोबारा देखने को मजबूर हुए थे लोग

आज से 60 साल पहले रिलीज हुई इस सस्पेंस थ्रिलर मर्डर मिस्ट्री ने लोगों के थिएटर में पसीने छुड़ा दिए थे. इस फिल्म ने अपनी कमाई से बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया था. इस फिल्म के आगे आज की सस्पेंस थ्रिलर मर्डर मिस्त्री फिल्में फीकी पड़ती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
60 साल पुरानी इस मर्डर मिस्ट्री को देख छूट गए थए पसीने
नई दिल्ली:

Indian Cinema Biggest Murder Mystery Film: इंडियन सिनेमा में मर्डर मिस्ट्री फिल्मों का क्रेज शुरू से ही ज्यादा रहा है. अब मर्डर मिस्ट्री और सस्पेंस थ्रिलर कंटेंट का ठेका ओटीटी ने ले लिया है. साल दर साल ओटीटी पर इस जोनर की कई सीरीज और फिल्में रिलीज होती हैं. वहीं बॉलीवुड और साउथ सिनेमा में भी साल में इक्का-दुक्का मर्डर मिस्ट्री सस्पेंस थ्रिलर फिल्म बनती रहती हैं. आज हम आपका बताने जा रहे हैं 60 साल पहले रिलीज हुई इस हिंदी मर्डर मिस्ट्री फिल्म के बारे में, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया था. इस फिल्म को हिंदी सिनेमा में अबतक की सबसे बड़ी सस्पेंस थ्रिलर मर्डर मिस्ट्री फिल्म का टैग मिला है. इस फिल्म के आगे आज की सस्पेंस-थ्रिलर फिल्में और वेब-सीरीज फीकी नजर आती हैं.

क्या है इस फिल्म का नाम ?

हम बात कर रहे हैं साल 1965 में रिलीज हुई फिल्म 'गुमनाम' की, जिसे राजा नवाथे ने डायरेक्ट किया था. यह एक मल्टीस्टारर फिल्म थी, जिसमें मनोज कुमार, नंदा, प्राण, हेलेन, महमूद, तरुण बोस, मदन पुरी, मनमोहन और धूमल जैसे स्टार नजर आए थे. इस फिल्म का गाना 'हम काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं' आज भी लोगों की जुबां पर रटा हुआ है. फिल्म की कहानी और इसका सस्पेंस दर्शकों को आज भी थ्रिल कर देता है. 'गुमनाम' में मनोज कुमार एक पुलिसवाले के रोल में हैं, जो फिल्म में कातिल का पता लगाते हैं.

क्या है कहानी और कितनी की कमाई ?

फिल्म की कहानी की बात करें यह एक द्वीप पर फंसे 8 लोगों के ईर्द-गिर्द घूमती है. ऐसे में ये सभी एक हवेली में पहुंचते हैं, जहां एक संदिग्ध शख्स पहले से मौजूद होता है. इसके बाद हवेली में इन 8 लोगों में से कुछेक को मौत के घाट उतारा जाता है, लेकिन फिल्म के अंत तक किसी को पता नहीं चलता है कि यह मर्डर क्यों हो रहे हैं और कौन कर रहा है. फिल्म का क्लाईमैक्स इतना रूह कंपा देने वाला है, कि फिल्म को दोबारा देखने का मन करेगा. फिल्म 'गुमनाम' ने उस वक्त बॉक्स ऑफिस पर 2.6 करोड़ रुपये की कमाई की थी. IMDb ने फिल्म को 10 में से 6.9 रेटिंग दी है. अगर आप मर्डर मिस्ट्री फिल्मों के शौकिन हैं तो गुमनाम फिल्म को देख सकते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Uber Shikara Launch: उबर ने लॉन्च की नई सर्विस, Dal Lake में शिकारा की ऑनलाइन बुकिंग | NDTV India