इंडियन सिनेमा का वो डायरेक्टर जिसने आज तक नहीं दी एक भी फ्लॉप, 12 फिल्मों से कमाकर दे चुका है 4200 करोड़

इंडियन सिनेमा का वो डायरेक्टर जिसने अपने 24 साल के करियर में एक भी फ्लॉप फिल्म नहीं दी है. इसकी 12 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 4200 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इंडियन सिनेमा के इस डायरेक्टर ने नहीं दी एक भी फ्लॉप, 4200 करोड़ है बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
नई दिल्ली:

इंडियन सिनेमा में कई दिग्गज डायरेक्टर आए और गए, लेकिन कुछ नाम ऐसे हैं जिन्होंने अपनी हर फिल्म से न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया, बल्कि इंडियन फिल्म इंडस्ट्री का नक्शा ही बदल डाला. ये ऐसे डायरेक्टर हैं जिनकी फिल्मों में भव्यता के साथ मास मसाला मिलता है और हर वो चीज होती है जिसे देखने के लिए जनता सिनेमाघरों तक खिंची चली आती है. हम बात कर रहे हैं एस.एस. राजामौली की. राजामौली के निर्देशन में बनी हर फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई है. राजामौली का 25 साल का सफर उनकी कड़ी मेहनत, क्रिएटिविटी और शानदार विजन की मिसाल है, जिसने उन्हें भारतीय सिनेमा का सबसे सफल निर्देशक बना दिया है.

12 फिल्मों का सफर, बिना एक भी फ्लॉप के
राजामौली की पहली फिल्म 2001 में स्टूडेंट नंबर वन आई थी. वे अब तक अपने फिल्मी करियर में कुल 12 फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. खास बात यह है कि उनकी एक भी फिल्म फ्लॉप नहीं रही. हर फिल्म ने या तो बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़े हैं या फिर दर्शकों के दिलों में स्थायी जगह बनाई है. ‘मगधीरा', ‘ईगा', ‘छत्रपति', ‘सिम्हाद्रि', ‘बाहुबली: द बिगनिंग', ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन', और ‘आरआरआर' जैसी उनकी फिल्मों ने सिनेमाघरों में दर्शकों को खींचने की गारंटी दी.

‘बाहुबली' और ‘आरआरआर': विश्व स्तर का भारतीय सिनेमा
राजामौली की ‘बाहुबली' सीरीज ने भारतीय सिनेमा को वैश्विक पहचान दिलाई. ‘बाहुबली: द बिगनिंग' और ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन' ने मिलकर 2,400 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की और यह भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए मील का पत्थर साबित हुई. ‘आरआरआर', जो 2022 में रिलीज हुई, ना सिर्फ भारत में, बल्कि दुनिया भर में सुपरहिट रही. इस फिल्म ने इंटरनेशनल अवार्ड्स भी अपने नाम किए, जिसमें ऑस्कर अवार्ड भी शामिल है.

शानदार ग्रॉस कलेक्श: 4,200 करोड़ रुपये के पार
राजामौली की 12 फिल्मों का कुल ग्रॉस कलेक्शन 4,200 करोड़ रुपये है. जिसमें स्टूडेंट नंबर 1, सिम्हाद्रि, साय, छत्रपति, विक्रमारकुडु, यमाडोंगा, मगाधीरा, मर्यादा रमन्ना, ईगा, बाहुबली, बाहुबली 2 और आरआरआर. एस.एस. राजामौली की फिल्मों में भव्य वीएफएक्स, इमोशनल कहानी, दमदार किरदार और मास अपील का अनूठा मेल देखने को मिलता है. वे हर जनरेशन के दर्शक को अपने सिनेमा से जोड़ लेते हैं. यही वजह है कि उनकी फिल्में हमेशा चर्चा में रहती हैं और दर्शकों का दिल जीत लेती हैं.

कभी नहीं दी फ्लॉप: मिसाल हैं राजामौली
आज के समय में जब बड़े-बड़े निर्देशक फ्लॉप्स और हिट्स के उतार-चढ़ाव का सामना करते हैं, वहीं एस.एस. राजामौली हमेशा अपनी सभी फिल्मों से ना सिर्फ क्रिटिकल बल्कि कमर्शियल सक्सेस भी हासिल करते आए हैं. वे यकीनन भारतीय सिनेमा के ऐसे निर्देशक हैं, जो हर बार बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचते हैं.

और आखिर में...
एस.एस. राजामौली की 12 में 12 सुपरहिट फिल्में और 4,200 करोड़ रुपये से ज्यादा का ग्रॉस कलेक्शन भारतीय सिनेमा की वो कहानी है, जो कमाल की है. इन दिनों वह महेश बाबू के साथ अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को अंजाम दे रहे हैं और जल्द ही उनके इस प्रोजेक्ट को लेकर कोई गुड न्यूज भी आ सकती है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mata Vaishno Devi Yatra में मौत का मंजर, तबाही का VIDEO हिला देगा | Landslide | Tragedy