Indian 2 Box Office Collection Day 4: चार दिन में हिंदुस्तानी टांय-टांय फिस्स, कमल हासन की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर निकला दम

Indian 2 Box Office Collection Day 4: बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में कमल हासन की फिल्म बहुत ही धीमी रफ्तार से बढ़ रही है और हालत बुरी नजर आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Indian 2 Box Office Collection Day 4: चार दिन में हिंदुस्तानी टांय-टांय फिस्स, कमल हासन की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर निकला दम
Indian 2 Box Office Collection
नई दिल्ली:

कमल हासन और डायरेक्टर शंकर की 'इंडियन 2' ने सोमवार, 15 जुलाई को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाई में भारी गिरावट देखी. वैसे तो किसी भी फिल्म के लिए पहले सोमवार को कमाई में गिरावट आना आम बात है लेकिन यह देखना होगा कि 'इंडियन 2' अपने दूसरे वीकेंड में तेजी पकड़ पाती है या नहीं. फिल्म के सिनेमाघरों में आने के बाद से ही सीक्वल को हर तरफ से नेगेटिव रिव्यू मिल रहे हैं. 'इंडियन 2' 12 जुलाई को काफी इंतजार के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हुई. नेगेटिव रिव्यू मिलने के बावजूद फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 100 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई कर ली है और अब 150 करोड़ रुपये के आंकड़े की तरफ बढ़ रही है.

भारत में सिनेमाघरों में पहले तीन दिनों में सीक्वल ने डबल डिजिट में कमाई की. हालांकि, सोमवार, 15 जुलाई को फिल्म की कमाई में काफी गिरावट आई और इसने 3.15 करोड़ रुपये की कमाई की जो अब तक की सबसे कम कमाई है. तीसरे दिन की कमाई से कम्पेयर करें तो यह लगभग 12 करोड़ रुपये की गिरावट है. 'इंडियन 2' का चार दिनों का कुल कलेक्शन अब भारत में 62.3 करोड़ रुपये हो गया है. देश में 100 करोड़ रुपये की कमाई की ओर फिल्म का कदम अभी काफी दूर है और यह असल में एक कठिन रास्ता हो सकता है.

बॉक्स ऑफिस के रुझानों पर नजर डालें तो ज्यादातर कमाई 'इंडियन 2' के तमिल वर्जन की है. जबकि 'भारतीयुडु 2' (तेलुगु) और 'हिंदुस्तानी 2' (हिंदी) को देश भर में ठंडा रिस्पॉन्स मिल रहा है. 15 जुलाई को 'इंडियन 2' ने 16.04 प्रतिशत की कुल ऑक्यूपेंसी दर्ज की. कमल हासन और डायरेक्टर शंकर के स्टारडम ने 'इंडियन 2' के शुरुआती वीकएंड में लोगों को सिनेमाघरों तक खींच लाया. अब फिल्म को दुनिया भर में 150 करोड़ रुपये हासिल करने के लिए पूरे हफ्ते के दिनों में टिके रहना होगा. शंकर के डायरेक्शन 'इंडियन 2' में कमल हासन, सिद्धार्थ, प्रिया भवानी शंकर, रकुल प्रीत सिंह, नेदुमुदी वेणु, विवेक, बॉबी सिम्हा और कई दूसरे कलाकार शामिल हैं. लाइका प्रोडक्शंस और रेड जायंट मूवीज ने मिल कर इस फिल्म को प्रोड्यूस किया.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saharanpur Loot Video: CCTV में क़ैद 4 बदमाशों में 3 की पहचान, जल्द गिरफ़्त में लेंगे: Police