इस वक्त दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच क्रिकेट मैच चल रहा है. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतते हुए पहले गेंदबाजी करना चुना और भारतीय बल्लेबाज मैदान में उतरे लेकिन शुरुआत इतनी धमाकेदार नहीं रही. शुबमन गिल भी जल्दी आउट हुए. इसके बाद विराट कोहली मैदान में आए. पिछली बार पाकिस्तान के साथ हुए मैच में उन्होंने शानदार पारी खेली थी ऐसे में उनसे काफी उम्मीदें थीं लेकिन कोहली भी 14 बॉल में 11 रन बनाकर आउट हो गए. इस मोमेंट पर भारतीय फैन्स तो निराश हुए ही अनुष्का शर्मा ने भी माथा पकड़ लिया. अनुष्का के रिएक्शन वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
सोशल मीडिया पर आए अजब-गजब रिएक्शन
एक ने लिखा, ऑस्ट्रेलिया के साथ सेमीफाइनल ने बचने का मास्टर स्ट्रोक. एक ने लिखा, जब अनुष्का स्क्रीन पर दिखती है तो विराट रन नहीं बना पाता. एक ने लिखा, पाकिस्तान की फील्डिंग होती तो शानदार चौका था. एक ने कमेंट किया, किंग कोहली आउट हुआ है रिएक्शन तो होगा ही. एक ने लिखा, हार ही गए आज तो. एक ने लिखा, मायूस तो हम भी हैं लेकिन कोशिश करेंगे हार नहीं मानेंगे.
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में था कोहली का जलवा
बात करें इंडिया पाकिस्तान मैच की तो ना केवल विराट कोहली ने मैच विनिंग पारी खेली बल्कि सेंचुरी भी बनाई. आखिर तक विराट पिच पर टिके रहे और जीत हासिल करने के बाद ही पवेलियन लौटे. आखिर में हर किसी की नजर पर इसी पर थी कि मैच तो जीतें ही लेकिन सेंचुरी भी पूरी हो जाए जो कि पूरा भी हुआ और लोगों को एक शानदार मैच देखने को मिला.