India Vs Australia World Cup 2023: 5.9 करोड़ से घटकर इतनी कम हुई डिज्नी प्लस हॉटस्टार की व्यूअरशिप, फैन्स हुए निराश

वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को कड़ी शिकस्त दे दी है. रन को चेज करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
5.9 करोड़ से घटकर कम हुई डिज्नी हॉटस्टार की व्यूअरशिप
नई दिल्ली:

वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को कड़ी शिकस्त दे दी है. रन को चेज करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया है. गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच को लेकर फैन्स के बीच काफी समय से क्रेज था, लेकिन भारत की कमजोर बल्लेबाजी ने फैन्स को निराश किया. हालांकि इसके बाद भारतीय दर्शकों को इंडियन क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों से उम्मीद थी, लेकिन असफोस भारतीय गेंदबाज भी कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाए. बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच को डिज्नी हॉटस्टार पर दिखाया जा रहा है और इसकी व्यूअरशिप भारत की हार से पहले ही कम हो गई. जहां पहले मैच को 5.9 करोड़ से अधिक लोग देख रहे थे, वहीं अब इसे देखने वालों की संख्या 4.3 करोड़ ही रह गई है.

जानकारी के लिए बता दें कि आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का मजेदार और दिलचस्प मुकाबला रहा. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. वहीं टीम इंडिया ने 50 ओवर के मैच में 240 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 241 रनों का लक्ष्य दिया. मैच में केएल राहुल ने सबसे अधिक 107 गेंदों में 66 रन बनाए. विराट कोहली ने भी अर्धशतक जड़ा और 54 रन की पारी खेली. 

भारत की हार के बाद क्रिकेट प्रेमियों का दिल टूट गया है. इस हार पर देश की कई हस्तियां भी अपनी प्रतिक्रिया दे रही हैं. फिल्मी सितारों ने भी वर्ल्ड कप 2023 में भारत की हार के बाद प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस हार के लिए दुख जताया है. कमाल आर खान और अमिताभ बच्चन जैसे सितारों की प्रतिक्रिया अब तक आई है. बता दें, ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार विश्व कप का मुकाबला अपने नाम किया है.

वहीं डिज्नी प्लस हॉटस्टार के व्यूअरशिप पर बात करते हुए इसके हेड Sajith Sivanandan ने कहा, "विश्व कप 2023 को न केवल इसकी खेल उत्कृष्टता के लिए याद किया जाएगा, बल्कि प्रशंसकों के बीच पैदा हुए अविश्वसनीय जुनून के लिए भी याद किया जाएगा. इस अविश्वसनीय टूर्नामेंट के लिए ऑस्ट्रेलिया और भारत दोनों को बधाई और हमारे दर्शकों को हार्दिक धन्यवाद, जिनके जोशीले समर्थन ने हमें लाइव स्पोर्ट्स स्ट्रीमिंग अनुभव को लगातार बेहतर बनाने के लिए प्रेरित किया है. फ़ाइनल के लिए डिज़्नी+हॉटस्टार पर 5.9 करोड़ दर्शकों के साथ-साथ टूर्नामेंट से पहले सेट किए गए किसी भी शिखर समवर्ती रिकॉर्ड से लगभग दोगुना - भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के अटूट समर्थन ने हमें लाइव स्पोर्ट्स स्ट्रीमिंग में लगातार नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है".

Featured Video Of The Day
Vote Adhikar Yatra पर Chirag Paswan का बड़ा बयान, Tejashwi Yadav और Rahul Gandhi पर साधा निशाना