इस एक्टर के आगे पानी भरते थे बड़े-बड़े स्टार्स, राजेश खन्ना-अमिताभ बच्चन जैसे सुपरस्टार्स से भी ज्यादा थी इनकी फीस, पहचाना

उस दौर में फिल्म इंड्स्ट्री पर एक ऐसे कॉमेडियन का राज था. जो एक्टिंग और ओहदे दोनों के मामले में बड़े बड़े स्टार्स पर भारी पड़ता था. उसकी फीस कई फिल्मों में राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन से भी ज्यादा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस कॉमेडियन के आगे पानी भरते थे बड़े बड़े स्टार्स
नई दिल्ली:

फिल्म इंड्स्ट्री में एक दौर ऐसा था जब कॉमेडियन्स की एक खास जगह हुआ करती थी. मेन स्ट्रीम हीरो तब एक्शन, रोमांस किया करते थे. कॉमेडी का तड़का लगाने की जिम्मेदारी कॉमेडी करने वाले आर्टिस्ट की हुआ करती थी. उस दौर में फिल्म इंड्स्ट्री पर एक ऐसे कॉमेडियन का राज था. जो एक्टिंग और ओहदे दोनों के मामले में बड़े बड़े स्टार्स पर भारी पड़ता था. उसकी फीस कई फिल्मों में राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन से भी ज्यादा रही है. ये सीनियर कॉमेडियन, कैमियो के लिए भी अच्छी खासी फीस चार्ज करता था.

कौन था ये कॉमेडियन?

इस कॉमिक स्टार का नाम था महमूद. महमूद ने कई फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों को ह सने पर मजबूर कर दिया. उनका फिल्मी सफर बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट शुरू हुआ था फिल्म किस्मत से. ये साल 1940 की बात है. 1950 आने तक वो खुद को एक उम्दा कॉमेडी आर्टिस्ट के रूप में स्थापित कर चुके थे. सीआईडी और प्यासा जैसी आला दर्जे की मूवीज उनके नाम पर दर्ज हो चुकी थी. 1960 आते आते उनका नाम फिल्म इंड्स्ट्री के बड़े सितारों में शामिल हो गया था. वो न सिर्फ एक सक्सेसफुल स्टार थे बल्कि फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी बन चुके थे. तब उन्होंने पड़ोसन, भूत बंगला, जोहर महमूद इन हॉन्कॉन्ग, बॉम्बे टू गोआ जैसी फिल्मों में काम किया.

बने हाइएस्ट पेड एक्टर

ये वो दौर था जब महमूद फिल्मी दुनिया के हाईएस्ट पेड एक्टर्स में शामिल हो चुके थे. द प्रिंट में पब्लिश एक रिपोर्ट के मुताबिक महमदू किसी फिल्म में केमियो का भी 7.5 लाख रुपये चार्ज करते थे. जो उस दौर की एक बड़ी रकम थी. उस समय सुनील दत्त, धर्मेंद्र, शम्मी कपूर, राजेंद्र कुमार जैसे सितारे पूरी फिल्म करने के 5 लाख रु. तक लिया करते थे. 1970 तक राजेश  खन्ना और अमिताभ बच्चन भी साढ़े  सात लाख रु. की फीस तक नहीं पहुंच सके थे. 1996 में उन्होंने दुश्मन दुनिया की फिल्म डायरेक्ट की. बतौर डायरेक्टर ये उनकी आखिरी मूवी थी. 2004 में 71 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rajasthan Breaking | Ajmer के होटल में भीषण आग, तीसरी मंजिल से कूदे लोग, 4 की मौत
Topics mentioned in this article