भारत की इकलौती एक्ट्रेस, जिन्होंने एक ही हीरो के साथ किया 130 फिल्मों में काम, 50 दीं हिट, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज

India only actress who worked in 130 films : इस एक्ट्रेस के नाम गिनिज वर्ल्ड रिकॉर्ड में मलयालम सुपरस्टार प्रेम नजीर के साथ सबसे ज्यादा फिल्मों में काम करने के लिए दर्ज है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
India only actress who worked in 130 films : तस्वीर में दिख रही एक्ट्रेस के नाम है गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
नई दिल्ली:

फिल्मों की दुनिया में इस एक्ट्रेस को 60 साल बीत चुके हैं. लेकिन आज भी उनका जलवा कायम है. उन्होंने अलग अलग दक्षिण भारतीय भाषाओं की 500 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और अपने समय की सबसे अधिक ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेसेस में से एक रहीं. इसके अलावा, उन्होंने फिल्म लिखने और निर्देशित करने वाली इकलौती दक्षिण एक्ट्रेस बनकर एक मील का पत्थर हासिल किया. ये और कोई नहीं एक्ट्रेस शीला सेलीन हैं, जो शीला के नाम से जानी जाती हैं. उनके नाम एक्टर प्रेम नजीर के साथ 130 फिल्मों में काम करने का रिकॉर्ड है. 

मलयाली फैमिली में जन्मीं शीला का पहले नाम सेलीन थी. उनके पिता रेलवे में थे, जिसके चलते उनका बचपन अलग अलग जगहों पर गुजरा. आखिर में वह चेन्नई में रहने लगे. शीला ने तमिल फिल्म पासम (1962) से 17 साल की उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा, जिसमें उनके को स्टार एम जी रामाचंद्रन थे, जो उन्हें देवी कहकर पुकारते थे क्योंकि उनका नाम शीला देवी था. इसी नाम से वह कई तमिल फिल्मों में नजर आईं. इसके बाद उन्होंने अपना नाम शीला रख दिया. 

दो दशक तक उन्होंने 475 फिल्मों में काम किया, जो कि मलयालम, तमिल, तेलुगू और उर्दू भाषा में थीं. उनकी चेम्मीन, कल्लिचेलम्मा, वेलुथा कैथरीना अकले, ओरु पेन्निंटे कड़ा, सरसैया, यक्षगानम, कुट्टी कुप्पयम, स्थानर्थी सरम्मा, कदाथुनाट्टू मक्कन, कन्नपन उन्नी, ज्वाला, वाज़वे मयम जैसी पॉपुलर फिल्में थीं. जबकि उनके करियर में सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि वह मलयालम सुपरस्टार प्रेम नाजिर के साथ 130 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं, जिनमें 50 तो हिट रहीं. इसके चलते दोनों स्टार्स के नाम गिनिज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज है. 

Featured Video Of The Day
BMC Election Results 2026: महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव में बीजेपी ने लहराया परचम | Breaking News
Topics mentioned in this article