भारत का सबसे महंगा डायरेक्टर, एक फिल्म के लेता है 200 करोड़, शाहरुख के एटली या अजय देवगन के शेट्टी नहीं कोई और हैं ये

ज्यादा फीस फिल्म मेकर्स के बीच एक डायरेक्टर की सुपरस्टार हैसियत को दिखाती है. शाहरुख खान और सलमान खान जैसे सुपरस्टार भी हर फिल्म के लिए 150-180 करोड़ रुपये लेते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कौन है सबसे महंगा डायरेक्टर!
नई दिल्ली:

यह सच है कि सितारे फिल्म के पोस्टर पर दिखाई देते हैं और प्रमोशन में भी उन्हें ही आगे रखा जाता है. ज्यादातर बड़ी भारतीय फिल्मों के लिए लीड एक्टर ही भीड़ को जुटाने का काम करते हैं. इसलिए उन्हें भी काफी भारी भरकम फीस दी जाती है. लेकिन कुछ फिल्म डायरेक्टर ऐसे भी हैं जो फैन फॉलोइंग और पॉपुलैरिटी के मामले में बड़े-बड़े सितारों को भी टक्कर देते हैं. इनमें से एक तो फीस के मामले में सुपरस्टार्स को भी टक्कर देता है जो अपनी हाई फीस से बड़े-बड़े नामों को भी धूल चटा देता है.

भारत के सबसे ज्यादा फीस पाने वाले फिल्म मेकर

तेलुगु फिल्म मेकर एसएस राजामौली इस समय भारत के सबसे ज्यादा फीस पाने वाले फिल्म डायरेक्टर हैं. IMDd के मुताबिक डायरेक्टर अपनी हर फिल्म के लिए लगभग ₹200 करोड़ चार्ज करते हैं. ट्रेड इनसाइडर बताते हैं कि इसमें उनकी अपफ्रंट फीस, प्रॉफिट शेयर और राइट्स की बिक्री के लिए बोनस शामिल है. एक फिल्म जितनी ज्यादा कमाई करती है उसका हिस्सा उतना ही ज्यादा हो सकता है. RRR के लिए यह लगभग ₹200 करोड़ था. राजामौली ने अपनी बाहुबली फ्रेंचाइजी की सफलता के चलते यह मोटी रकम कमाई. 200 करोड़ रुपये की कमाई के साथ राजामौली देश के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले फिल्म कलाकारों में से एक बन गए हैं. शाहरुख खान और सलमान खान जैसे सुपरस्टार भी हर फिल्म के लिए 150-180 करोड़ रुपये लेते हैं, जो राजामौली की कमाई से कम है. 

राजामौली इतनी ज्यादा फीस क्यों लेते हैं? 

ज्यादा फीस फिल्म मेकर्स के बीच एक डायरेक्टर की सुपरस्टार हैसियत को दिखाती है. दो बड़े सितारों - राम चरण और जूनियर एनटीआर की मौजूदगी के बावजूद RRR को नॉर्थ में राजामौली की फिल्म के तौर पर बेचा गया. ऐसा इसलिए है क्योंकि बाहुबली फिल्मों की सफलता ने उन्हें पूरे भारत में मशहूर होने का मौका दिया है. 

Advertisement

बाहुबली 2 ने अकेले हिंदी में 510 करोड़ रुपये कमाए और छह साल तक हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी रही जब तक कि 2023 में पठान ने इसे पीछे नहीं छोड़ दिया. इसी तरह RRR ने भी हिंदी में 270 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की. 

Advertisement

भारतीय सिनेमा के हाईएस्ट पेड एक्टर्स

इंडस्ट्री के सोर्सेज के मुताबिक कोई भी दूसरे डायरेक्टर्स राजामौली की तुलना में आधा भी फीस नहीं लेता है. संदीप रेड्डी वांगा और प्रशांत नील जैसे बड़े नाम प्रति फिल्म लगभग ₹90 करोड़ लेते हैं. राजकुमार हिरानी ₹80 करोड़ लेते हैं, जबकि सुकुमार, संजय लीला भंसाली, लोकेश कनगराज और सिद्धार्थ आनंद सबसे पीछे हैं. ये लोग हर एक फिल्म ₹40 करोड़ से ज्यादा लेते हैं. करण जौहर और रोहित शेट्टी जैसे मेकर्स आमतौर पर अपनी फिल्में खुद बनाते हैं यही वजह है कि वे फीस नहीं लेते हैं और केवल मुनाफा लेते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sophia Qureshi के पति क्या करते हैं? जानिए