इन 8 फिल्मों ने बदला भारतीय सिनेमा का इतिहास, जानें पहले बोलती फिल्म से लेकर 3डी फिल्म के बारे में

बॉलीवुड में ऐसी बहुत सी मिसाले हैं जो कभी न कभी पहली बार ही हुई थीं. जिसमें पहली मूवी से लेकर पहला प्ले बैक सॉन्ग, पहली रंगीन फिल्म, पहली ऑस्कर नॉमिनेटेड मूवीज तक शामिल हैं. चलिए आप भी जानिए बॉलीवुड में कब किसी मूवी में पहली बार कोई मिसाल कायम हुई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ये मूवीज हैं बॉलीवुड में कुछ नया करने वाली पहली मूवीज
नई दिल्ली:

हिंदी सिनेमा कई बार बदलाव के दौर से गुजरा है. और, ये बदलाव कई अलग अलग तरीकों से हुआ है. कभी टेक्नॉलॉजी के लिहाज से कभी क्रिएटिविटी के लिहाज से. क्या आप जानते हैं कि वो फिल्म कौन सी थी जिसने भारत में फिल्में बनाने का रास्ता खोला और फिर किस फिल्म में पहली बार डायलॉग सुनाई दिए. कुछ लोगों को शायद नाम पता हो और कुछ को न पता हो. बॉलीवुड में ऐसी बहुत सी मिसाले हैं जो कभी न कभी पहली बार ही हुई थीं. जिसमें पहली मूवी से लेकर पहला प्लेबैक सॉन्ग, पहली रंगीन फिल्म, पहली ऑस्कर नॉमिनेटेड मूवीज तक शामिल हैं. चलिए आप भी जानिए बॉलीवुड में कब किसी मूवी में पहली बार कोई मिसाल कायम हुई.  

The Firsts of Indian Cinema!!
byu/Gracious_Heart_ inIndianCinema

बॉलीवुड में ‘पहली बार'

रेडिट पर इंडियन सिनेमा नाम के अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया गया है. जिसमें बताया गया है कि बॉलीवुड में पहली बार किस मूवी ने क्या मिसाल कायम की.

भारत की पहली मूवी- राजा हरिश्चंद्र

पहला प्लेबैक सॉन्ग- धूप छांव

बॉलीवुड की पहली महिला डायरेक्टर- फातिमा बेगम

पहली डॉल्बी साउंड फिल्म- 1942- अ लव स्टोरी

ऑस्कर के लिए नॉमिनेट होने वाली पहली बॉलीवुड मूवी- मदर इंडिया

भारत की पहली बोलती फिल्म- आलम आरा

भारत की पहली 3 डी फिल्म- माई डियर कुट्टी छट्टन

भारत की पहली रंगीन फिल्म- किशन कन्हैया

राजकपूर की मूवी में था पहला ड्रीम सीक्वेंस

जिस तरह हिंदी फिल्मों में कोई पहली बोलती मूवी थी तो कोई पहली डॉल्बी साउंड वाली मूवी थी. उसी तरह एक मूवी ऐसी थी जिसमें पहली बार ड्रीम सीक्वेंस का इस्तेमाल हुआ. यानी कि एक ऐसा सीन रचा गया. जिसमें हीरो और हीरोइन सपने में मिलते हैं और फिर गाना होता है. इस तरह के ड्रीम सीक्वेंस का पहली बार इस्तेमाल हुआ राज कपूर की मूवी आवारा में. इस फिल्म में नरगिस हीरोइन थी. फिल्म का गाना घर आया मेरा परदेसी, बॉलीवुड का पहला ऐसा गाना है, जिसमें ड्रीम सीक्वेंस दिखाया गया.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Donald Trump Inauguration: डोनाल्ड ट्रंप ने America के 47वें President के तौर पर ली Oath