600 करोड़ में बनी थी भारत की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म, रिलीज के बाद दर्शकों ने जमकर लताड़ा

भारत की इस सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म में एक से बढ़कर एक सितारे थे. जबरदस्त ग्राफिक्स थे लेकिन तब भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी थी और दर्शकों ने इसे नकार दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
भारत की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म
नई दिल्ली:

हिट और फ्लॉप फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं लेकिन कई बार कोई फिल्म एक अलग ही छाप छोड़ जाती है. कई बार ऐसी फिल्में भी होती हैं जो इतनी बुरी तरह फ्लॉप होती हैं कि इस मामले में एक मिसाल ही बन जाती हैं. ऐसी महा डिजास्टर फिल्में अक्सर कलाकारों के करियर को खत्म कर देती हैं और यहां तक कि मेकर्स को भी दिवालिया कर जाती हैं. आज हम ऐसी ही एक फिल्म के बारे में बात करेंगे जिसे जीवन भर के लिए सबसे खराब फिल्म का खिताब मिल गया है. हम बात कर रहे हैं फिल्म आदिपुरुष की. जब आपके पास प्रभास जैसा पैन इंडिया स्टार हो, एक डायरेक्टर जिसने राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता ब्लॉकबस्टर तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर बनाई हो और इस प्रोजेक्ट को भारत के टॉप प्रोडक्शन हाउस: टी-सीरीज का सपोर्ट हो तो उम्मीदें आसमान छूती हैं.

हालांकि जब आदिपुरुष का टीजर रिलीज हुआ तो दर्शकों को समझ में आ गया कि फिल्म घटिया किस्म की होगी और मेकर्स दर्शकों के विश्वास का फायदा उठाने की कोशिश कर रहे थे. आदिपुरुष भारतीय महाकाव्य रामायण पर आधारित है लेकिन सिनेमाई वर्स सोर्स से बिल्कुल अलग ही लाइन पर जाता दिखता है.

बजट की बात करें तो इस फिल्म का बजट करीब 500-700 करोड़ रुपये के बीच है. फिल्म की रिलीज के दौरान, कई एक्स (ट्विटर) यूजर्स ने मजाक किया कि आदिपुरुष का बजट चंद्रयान परियोजना से ज्यादा था और फिर भी उन्हें एक ऐसी फिल्म मिली जिसे देखना दर्दनाक था. 

आदिपुरुष बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 

आदिपुरुष 16 जून, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने उम्मीद और प्रभास की फैन फॉलोइंग की बदौलत एक मजबूत शुरुआत की. हालांकि नेगेटिव वर्ड-ऑफ-माउथ ने फिल्म को बुरी तरह धराशाई कर दिया. अजीबोगरीब डायलॉग, विजुअलाइजेशन के नाम पर कुछ भी, मेकर्स की क्रिएटिव फ्रीडम रामायण का पूरा रंग मार गई. दर्शकों ने सोशल मीडिया पर फिल्म को ट्रोल करना शुरू कर दिया. 

लेखक और गीतकार मनोज मुंतशिर कई टीवी समाचार चैनलों पर दिखाई दिए और अपने विचार को सही ठहराया. फिल्म ने गिरावट के साथ पैसा इकट्ठा किया और मेकर्स के बदलाव करने के बाद भी कोई फायदा नहीं हुआ करीब 700 करोड़ की इस फिल्म ने महज 393 करोड़ की कलेक्शन की थी.(सैकनिलक के मुताबिक)

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi की Vote Adhikar Yatra पर Acharya Pramod बोले- 'राहुल गांधी को हज यात्रा करनी चाहिए...'