भारत सरकार ने बैन किए 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल, झूठी बयानबाजी और गुमराह करने के आरोप

गृह मंत्रालय का कहना यह भी है कि इन चैनल्स पर आने वाली खबरें भारत के लोगों को गुमराह करती थी और भारत के खिलाफ झूठी बयानबाजी करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भारत ने बैन किए 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल
नई दिल्ली:

पहलगाम हमले के बाद भारत पाकिस्तान के बीच तीखी तकरार जारी है. इस हमले के बाद पूरी दुनिया का राजनीतिक माहौल गर्माया हुआ है और पूरे भारत के लोग बेकसूर लोगों को निशाना बनाए जाने को लेकर आक्रोश में है. भारत के सिंधु जल समझौता रद्द करने से लेकर पाकिस्तानी एक्टर्स को एक बार फिर से भारत में बैन करने के कड़े फैसले लिए जा रहे हैं. इस ही सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए भारत सरकार ने पाकिस्तान के 16 यूट्यूब चैनल्स को बैन करने का फैसला लिया गया है. क्या है कारण इसके पीछे और कौनसे यूट्यूब चैनल्स को किया गया है बैन आइए जानते हैं.

पहलगाम हमले के बाद पूरा देश गुस्से में है. अब रक्षा मंत्रालय ने 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल्स को बैन किया है. इनमें डॉन न्यूज, समा टीवी, बोल न्यूज जैसे यूट्यूब चैनल्स को बैन किया गया है. इन चैनल्स पर भारत के खिलाफ आने वाले भड़काऊ और झूठी खंबरों के टेलीकास्ट को इस बैन कारण बताया जा रहा है. इन 16 यूट्यूब चैनल्स में से 7 चैनल्स ऐसे हैं जिनके सब्सक्राइबर्स मिलियन्स में हैं और इनमें से कुछ चैनल्स की गिनती पाकिस्तान के टॉप न्यूज चैनल्स में होती है. 

गृह मंत्रालय का कहना यह भी है कि इन चैनल्स पर आने वाली खबरें भारत के लोगों को गुमराह करती थीं और भारत के खिलाफ झूठी बयानबाजी करते हैं. बात दें कि पहलगम आतंकी हमले में बेकसूर लोग मारे गए थे और तबसे कश्मीर का माहौल बदला हुआ है. खबर है कि टूरिज्म के मामले में भी झटका लगा है और 90 पर्सेंट बुकिंग्स कैंसल होने की भी खबरें हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-France Deal: रफाल को लेकर भारत-फ्रांस के बीच हुआ समझौता, 26 Rafale M Fighter Planes खरीदे गए