पाकिस्तान पर भारत को मिली शानदार जीत पर झूमे फिल्मी सितारे, सनी देओल ने कहा- गदर मचा दिया 

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारत बनाम पाकिस्तान के बीच बड़े मुकाबले में इंडिया ने पाकिस्तान टीम को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बॉलीवुड सेलेब्स ने भारतीय क्रिकेट टीम को दी बधाई
नई दिल्ली:

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारत बनाम पाकिस्तान के बीच बड़े मुकाबले में इंडिया ने पाकिस्तान टीम को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी है. पाकिस्तान पर मिली भारत की इस शानदार जीत पर जहां एक तरफ फैन्स के बीच उत्साह है, वहीं बॉलीवुड सितारे भी सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर कर रहे हैं. शर्वरी वाघ, सनी देओल, अजय देवगन जैसे सितारों ने टीम इंडिया को जीत की बधाई दी. किसने क्या कहा चलिए आपको बताते हैं. 

सनी देओल ने भारत की जीत पर अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, ''हिंदुस्तान जिंदाबाद. ग़दर मचा दिया मेन इन ब्लू ने आज क्रिकेट के मैदान में. बहुत बधाई टीम इंडिया को और पूरे भारत को जो इस बड़ी जीत को सेलिब्रेट कर रहे हैं'. 

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने लिखा, 'सबसे शानदान बॉलिंग अटैक, सबसे शानदार बल्लेबाजी ऑर्डर, हमारे पास सब कुछ है. वर्ल्ड कप आ रहा है'.

बंटी और बबली 2 फिल्म की एक्ट्रेस शर्वरी वाघ ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर स्टेडियम की एक फोटो शेयर की, जिस पर लिखा था कि भारत 7 विकेट से जीत गया है. 

भारत ने रचा इतिहास 

वर्ल्ड कप के इस मुकाबले ने पाकिस्तान की टीम ने भारत को 192 रनों का लक्ष्य दिया था. रोहित शर्मा ने शानदार 85 रन बनाए और उनकी जबरदस्त पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 7 विकेट रहते ही लक्ष्य को हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही एकदिवसीय वर्ल्ड कप इतिहास में टीम इंडिया ने 8वीं बार पाकिस्तान को मात देकर एक और इतिहास रच दिया है.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: Shah Rukh दिलाएंगे NDA को मुस्लिम वोट? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon