IND vs NZ T20 2026: अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी पर फिदा हुए विवेक ओबेरॉय, 35 बॉल में 84 रन की यूं कर दी तारीफ

India vs New Zealand: अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी पर विवेक ओबेरॉय भी दिल हार बैठे और तारीफ में ऐसी बात लिखी कि आप भी कहेंगी सारी क्रिएटिविटी इस्तेमाल कर ली.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
विवेक ने की अभिषेक शर्मा की तारीफ
Social Media
नई दिल्ली:

भारत और न्यूजीलैंड की टी20 इंटरनेशनल सीरीज की शुरुआत हो चुकी है. इस सीरीज का पहला मैच काफी रोमांचक रहा.  21 जनवरी (शुक्रवार) को नागपुर में खेला गया यह मैच अभिषेक शर्मा की जबरदस्त पारी की वजह से और मजेदार हो गया. भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और टॉस हारकर पहले बैटिंग करने पहुंच टीम इंडिया ने 27 के स्कोर पर ही संजू सैमसन और ईशान किशन के विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद हुई अभिषेक की एंट्री और कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर उन्होंने माहौल सेट कर दिया.  

अभिषेक ने एक बार फिर 22 बॉल में हाफ सेंचुरी बनाई और इतिहास रच दिया. उन्होंने तीसरे विकेट के लिए कप्तान के साथ 47 बॉल में 99 रनों की पार्टनरशिप कर टीम के लिए बड़े स्कोर का बेस तैयार किया. बात करें अभिषेक की पारी की तो उन्होंने 35 बॉल में 84 रन बनाए. ये तूफान ऐसा छाया कि टीम 48 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल करने में कामयाब रही. अभिषेक की इस धुरंधर पारी के चर्चे हर जगह हैं और एक्टर विवेक ओबेरॉय ने भी उनकी तारीफ की.

विवेक ने अभिषेक को बताया सुपरस्टार

विवेक ने ट्वीट में लिखा, अभिषेक को 35 बॉल में 84 रन बनाते देखना ऐसा है जैसे किसी सुपरस्टार को सेंटर स्टेज लेते देखना. और रिंकु ने जो कैमियो किया है...खेल में इस तरह डूबे दिलों को देखना बहुत सुंदर है. न्यूजीलैंड हमेशा एक मुश्किल स्क्रिप्ट की तरह सामने आता है लेकिन जब हमारे लड़के इस आग के साथ खेलते हैं तो ये पूरे देश के लिए एक मास्टर क्लास बन जाती है. विवेक के ट्वीट पर फैन्स भी खूब तारीफ कर रहे हैं.
 

Featured Video Of The Day
चुनावी वादे के लिए 500 कुत्तों की हत्या? दिमाग हिला देगी ये बड़ी खबर! Telangana Stray Dogs Poison