INDvsNZ: इंडिया वर्सेज न्यूजीलैंड के मैच में फैंस के बीच दिखी बेसब्री, किसी ने जेलर तो किसी ने हेरा फेरी के शेयर किए Memes

India Vs New Zealand World Cup Semifinal Match 2023: इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मुकाबले से पहले बॉलीवुड के मीम्स की लगी सोशल मीडिया पर बहार.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
India Vs New Zealand सेमी फाइन वर्ल्ड कप मैच से पहले वायरल हुए मीम्स
नई दिल्ली:

India Vs New Zealand World Cup Semifinal Match 2023: इंडिया वर्सेज न्यूजीलेंड सेमीफाइनल कब है? इंडिया बनाम न्यूजीलेंड कहां देखें? इंडिया और न्यूजीलेंड कब और कहां देखें? इन सब सवालों के बीच क्रिकेट फैंस आज यानी 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी बेसब्री बयां करते हुए नजर आ रहे हैं. इसके चलते काफी मीम्स भी वायरल हो रहे हैं, जिसे देखकर फैंस की जहां हंसी छूट रही है तो वहीं लोग अपना रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. 

एक यूजर ने टॉम एंड जेरी के कॉर्टून के जरिए अपना रिएक्शन सोशल मीडिया पर शेयर किया है. 

दूसरे यूजर ने हेरा फेरी फिल्म का एक सीन शेयर करते हुए लिखा, मेरेको तो ऐसा धक धक होरेला है. 

तीसरे यूजर ने जेलर फिल्म में विलेन का एक सीन शेयर किया है. 

Advertisement

चौथे यूजर ने तो भगवान के सामने पूजा करते हुए साउथ की फिल्म का एक सीन शेयर कर दिया है. 

बता दें, इंडिया और न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल आज 12 बजे होने वाला है, जिसे स्टार स्पोर्ट्स पर और ओटीटी प्लेटफॉर्म डिजनी हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

Advertisement

हालांकि कौन जीतेगा इसे जानने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
Top Earning ASI Monument बना Agra का Taj Mahal! Ticket Sales से महज 5 Years में कमाए Rs 297 crore