इनाया खेमू पापा संग पतंग उड़ाती आईं नजर, क्यूट Video हुआ वायरल

एक्टर कुणाल खेमू (Kunal Khemu) और एक्ट्रेस सोहा अली खान (Soha Ali Khan) अकसर अपनी बेटी इनाया (Inaya Khemu) का यह क्यूट वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
इनाया खेमू (Inaya Khemu) का पापा कुणाल संग वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू (Kunal Khemu) और एक्ट्रेस सोहा अली खान (Soha Ali Khan) अकसर अपनी बेटी इनाया (Inaya Khemu)  के साथ क्यूट फोटो और वीडियो फैन्स के साथ शेयर करते नजर आ जाते हैं. 'मकर संक्रांति (Makar Sankranti)' के मौके पर भी इनाया अपने पापा के साथ खूब मस्ती करती नजर आईं, जिसका वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुणाल अपनी बेटी इनाया को पतंग उड़ाना सिखाते नजर आ रहे हैं. वहीं, इनाया भी पूरे ध्यान से पापा को पतंग उड़ाते देख रही हैं. 


कुणाल (Kunal Khemu) और इनाया (Inaya Khemu) के इस क्यूट वीडियो को वूम्प्ला के इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है. कुणाल और इनाया के इस क्यूट वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुणाल और इनाया की पतंग आसमान में ऊंची उड़ रही है. 

बता दें कि अपने भाई तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) की तरह इनाया खेमू (Inaya Khemu) भी अपनी क्यूटनेस को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं. उनकी फोटो हो या वीडियो, खूब वायरल होते हैं. कुछ दिनों पहले इनाया खेमू ने एक फैमिली ट्री बनाया था, जिसकी तस्वीर करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर की थी. 

Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की