इनाया खेमू मोर को खाने के लिए क्यूट अंदाज में बुलाती दिखीं, मम्मी सोहा अली खान ने शेयर किया Video

सोहा अली खान (Soha Ali Khan) ने बेटी इनाया खेमू (Inaya Khemu) का यह क्यूट वीडियो शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
इनाया खेमू (Inaya Khemu) का क्यूट वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

कुणाल खेमू (Kunal Khemu) और एक्ट्रेस सोहा अली खान (Soha Ali Khan) अकसर अपनी बेटी इनाया खेमू (Inaya Khemu) के साथ क्यूट फोटो और वीडियो फैन्स के बीच शेयर करते नजर आते हैं. इनाया खेमू (Inaya Khemu) की क्यूटनेस लोगों को काफी पसंद आती है. सोहा अली खान ने फिर से उनका एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें इनाया खेमू (Inaya Khemu Video) मोर (Peacock) को खाने के लिए बुला रही हैं. इतना ही नहीं वो मोर के लिए भोजन भी तैयार करती दिख रही हैं.

सोहा अली खान (Soha Ali Khan) ने इनाया खेमू (Inaya Khemu) का यह क्यूट वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि इनाया किस तरह मोर का खाना तैयार कर रही हैं और थोड़ी देर बाद उसे बुलाती नजर आ रही हैं. लेकिन उनके बुलाने के बावजूद जब मोर नहीं आता, इससे इनाया थोड़ी निराश हो जाती हैं. वीडियो शेयर कर सोहा ने कैप्शन में लिखा: "मायावी मोर." वीडियो को 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

इनाया खेमू (Inaya Khemu) के वीडियो पर खूब रिएक्शन आ रहे हैं. बता दें कि अपने भाई तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) की तरह इनाया खेमू भी अपनी क्यूटनेस को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं. उनकी फोटो हो या वीडियो, खूब वायरल होते हैं. कुणाल खेमू और सोहा अली खान ने साल 2015 में शादी रचाई थी. शादी के दो साल बाद इनाया का जन्म हुआ.

Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी