इस तस्वीर में है एक्टर और प्रोड्यूसर की जोड़ी, पापा ने बनाई फ़िल्में और बेटा बन गया बॉलीवुड का सुपरस्टार, पहचाना

जावेद अख्तर जैसे राइटर्स की तो लक्ष्मीकांत प्यारेलाल जैसे संगीतकारों की. इसके अलावा ऑन स्क्रीन हिट होने के बाद बहुत से स्टार्स ने भी एक साथ कई फिल्मों में काम किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आमिर खान की उनके पिता और भाई के साथ बचपन की तस्वीर
नई दिल्ली:

फिल्म इंड्स्ट्री में बहुत सी जोड़ियां मशहूर हैं. जावेद अख्तर जैसे राइटर्स की तो लक्ष्मीकांत प्यारेलाल जैसे संगीतकारों की. इसके अलावा ऑन स्क्रीन हिट होने के बाद बहुत से स्टार्स ने भी एक साथ कई फिल्मों में काम किया. ये जोड़ियां हीरो हीरो की रहीं तो हीरो हीरोइन्स की भी रहीं. कुछ जोड़ियां ऐसी रहीं जो फिल्मों में एक ही विधा में तो साथ नहीं आए. लेकिन टैलेंट के मामले में अलग अलग होते हुए भी साथ खूब काम किया. इस पिक में भी ऐसी ही एक जोड़ी दिखाई दे रही है जो फेमस एक्टर और डायरेक्टर प्रड्यूसर की है.

मिस्टर परफेक्शनिस्ट की फैमिली पिक

बॉलीवुड ट्रिविया पीसी नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने ये पुरानी पिक शेयर की है. पिक देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये किसी की फैमिली की फोटो है. इस फोटो में दिख रहे दो क्यूट से बच्चों में से एक हैं मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान और दूसरे उनके भाई  फैजल खान. उनके पिता ताहिर हुसैन भी पिक में दिख रहे हैं. साथ में हैं मम्मी जीनत हुसैन. देखने में ये बहुत प्यारी और खुशनुमा फैमिली पिक लग रही है. आपको बता दें कि आमिर खान खुद एक सुपरस्टार हैं. उनके भाई फैजल खान भी कुछ फिल्मों में नजर आए हैं. हालांकि भाई जैसा करियर उनका चमक नहीं पाया. वहीं उनके पिता ताहिर हुसैन ने बहुत सी फिल्में प्रोड्यूस की. वो कुछ फिल्मों में बतौर एक्टर भी दिखाई दिए.

Advertisement

पापा बेटे का करियर

आमिर खान ने अपने फिल्मी करियर में बहुत सी लाजवाब फिल्मों में काम किया है. उनकी फिल्मों में उनका हुनर कुछ इस तरह जादू चलाता है कि फैंस उन्हें मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से ही बुलाने लगे हैं. हालांकि उनके पिता को कामयाबी मुश्किल से मिली. ताहिर हुसैन ने एक्टिंग, राइटिंग, डायरेक्शन और प्रोडक्शन में हाथ आजमाया. लेकिन जो कामयाबी उन्हें बतौर प्रोड्यूसर मिली, वो कामयाबी उन्हें किसी और लाइन में नहीं मिल सकी. अपने बेटे आमिर खान के लिए उन्होंने तुम मेरे हो लिखी और डायरेक्ट भी की. लेकिन फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai Goa Highway पर तेज धमाके के बाद Bus में लगी भीषण आग | BREAKING NEWS