घर की दीवारें करती हैं बातें, इस थ्रिलर फिल्म को देख कांप जाएगा कलेजा, 7 दिन पहले रिलीज OTT पर कर रही ट्रेंड

वॉल टू वॉल एक शानदार मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है, जो लोगों को इतनी पसंद आ रही है कि आते ही नेटफ्लिक्स पर नंबर बन गई है. एक घंटे 58 मिनट की इस फिल्म की कहानी लोगों को बांधे रखती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस धांसू मिस्ट्री और थ्रिलर फिल्म ने नेटफ्लिक्स पर मचाया गदर
नई दिल्ली:

अगर आप मिस्ट्री फिल्मों के शौकीन हैं तो आपको सात दिन पहले रिलीज हुई ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए. ये फिल्म इंडिया की नहीं बल्कि कोरियन ड्रामा मूवी है. जी हां, कोरियन फिल्म 'वॉल टू वॉल' एक शानदार मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है, जो लोगों को इतनी पसंद आ रही है कि आते ही नेटफ्लिक्स पर नंबर बन गई है. एक घंटे 58 मिनट की इस फिल्म की कहानी लोगों को बांधे रखती है. फिल्म कुछ दिन पहले रिलीज हुई थी और ओटीटी पर इसे काफी पसंद किया जा रहा है. वॉल टू वॉल की कहानी की बात करें तो ये कोरियाई शख्स वू सुंग के ऊपर बेस्ड है.

घर की दीवारों से आती हैं अजीब आवाजें

वू सुंग दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में नौकरी करता है. ये शख्स अपनी सामान्य सी जिंदगी में बहुत सारी तकलीफों के साथ जिंदगी गुजार रहा है. अपने गांव का खेत बेचकर और लोन लेकर ये एक अपार्टमेंट में घर खरीदता है और सोचता है कि अब उसकी जिंदगी सही हो जाएगी. लेकिन इसके घर की दीवारों से आती अजीबोगरीब आवाजें इसे परेशान कर डालती हैं. अपने हालात ठीक करने के लिए रात के समय ये शख्स डिलीवरी का काम करता है. लेकिन घर की दीवारों से आती आवाजें इसका जीना हराम कर देती हैं.

वू सुंग का सोना, उठना बैठना सब मुश्किल हो जाता है. वह अपने घर की दीवारों से आने वाली आवाजों का पता लगाने की कोशिश करता है, लेकिन किसी को पकड़ नहीं पाता. आवाज करने वाले का सस्पेंस बढ़ता जाता है और आखिरकार ये शख्स जिम्मेदार को खोज ही निकालता है. फिल्म की कहानी काफी शानदार है और एक्टरों की एक्टिंग भी काफी जबरदस्त है.

सस्पेंस बांध कर रखेगा

फिल्म के डायरेक्शन की बात करें तो कहीं कहीं पर फिल्म बोझिल लगती है. इसका धीमा स्क्रीनप्ले भी कुछ पलों के लिए उबाऊ लगता है लेकिन सस्पेंस शानदार होने पर इन चीजों को इग्नोर किया जा सकता है. फिल्म का  थ्रिलर और माहौल आपको आखिर तक बांध कर रखेगा. इस फिल्म का डायरेक्शन  किम ताए-जून और शेरोन एस. पार्क ने किया है और इसमे लीड रोल कांग हा-न्यूल ने किया है. कांग हा-न्यूल के साथ साथ इस फिल्म में सियो ह्यून वू जैसे एक्टर भी दिखाई दे रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
Delhi Ashram Case: बाबा ने कैसे बना राखी थी लेडी गैंग? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon