Inside Edge Season 3 के प्रोमो में पूर्व भारतीय क्रिकेट कोच रवि शास्त्री ने नए कप्तान को लेकर कही ये बात...

पूर्व कोच और भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी रवि शास्त्री ने नए कप्तान पर अपने विचार साझा किए है. युवा कप्तान के बारे में बात करते हुए, रवि कहते हैं कि 'एक आक्रामक और आत्मविश्वासी युवा खिलाड़ी की नियुक्ति एक अच्छी नियुक्ति है

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Inside Edge Season 3 को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेट कोच रवि शास्त्री के विचार
नई दिल्ली:

पूर्व कोच और भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी रवि शास्त्री ने नए कप्तान पर अपने विचार साझा किए है. युवा कप्तान के बारे में बात करते हुए, रवि कहते हैं कि 'एक आक्रामक और आत्मविश्वासी युवा खिलाड़ी की नियुक्ति एक अच्छी नियुक्ति है क्योंकि टीम के साथियों के साथ उनकी ऊर्जा उन्हें टीम को साथ ले जाने में मदद करेगी' ऐसा लग रहा है कि रवि शास्त्री आमची मुंबई के एकमात्र वायु राघवन की नई पारी के लिए तैयार हैं क्योंकि उन्होंने शो में मुंबई मावेरिक्स के साथ अपनी सफल पारी के बाद भारतीय कप्तान के लिए अपनी कमर कस ली है.

करण अंशुमान द्वारा निर्मित, हिट शो के सीजन 3 में विवेक ओबेरॉय, ऋचा चड्ढा, तनुज विरवानी, आमिर बशीर, सयानी गुप्ता, सपना पब्बी, अक्षय ओबेरॉय, सिद्धांत गुप्ता और अमित सियाल नजर आएंगे. सीजन 3 में दांव ऊंचे हैं, क्योंकि 'खेल के पीछे का खेल' अधिक पेचीदा हो गया है. प्राइम सदस्य दुनिया भर के 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में इनसाइड एज सीजन 3 के सभी दस एपिसोड स्ट्रीम कर सकते हैं. 

इनसाइड एज का पहला सीजन साल 2017 में रिलीज हुआ था. पहला सीजन फिक्सिंग पर आधारित था और दूसरा सीजन साल 2019 में रिलीज हुआ था. इसमें क्रिकेट में होने वाली डोपिंग का भी मुद्दा था. 
 

Featured Video Of The Day
'जहां Muslim आबादी, वहां..' Rahul Gandhi की Voter Adhikar Yatra पर BJP का निशाना | Bihar News | SIR
Topics mentioned in this article