इन 7 फिल्मों के आगे 'दृश्यम' का सस्पेंस भी है फेल, चार फिल्मों का क्लाइमेक्स कर देगा हैरान, एक का तो रिवेंज स्टाइल उड़ा देगा नींद

Best Suspense Movies: सस्पेंस थ्रिलर ऐसा मसाला है जिसे खूब पसंद किया जाता है. यहां हम आपको ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जो सस्पेंस थ्रिलर के मामले में बेहद शानदार हैं.

Advertisement
Read Time: 23 mins
B
नई दिल्ली:

Best Suspense Movies: सस्पेंस से भरपूर मूवीज की बात आती है तो दृश्यम का नाम सबसे पहले याद आता है. जबकि सिर्फ दृश्यम ही नहीं कुछ ऐसी फिल्म्स भी हैं जिनका सस्पेंस देख हैरान हो जाना लाजिमी है. कुछ फिल्मों में सस्पेंस तो ऐसा है कि यकीन ही नहीं होता, जिसे विलेन दिखाया गया है वो वाकई बुरा है. लेकिन कहानी यकीन करने पर मजबूर कर देती है. यहां हम आपको बता रहे हैं ऐसी ही कुछ फिल्में जिनका सस्पेंस थ्रिलर देखकर शायद आप दृश्यम का क्लाइमेक्स भी भूल जाएंगे. आइए नजर डालते हैं टॉप 7 सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों पर...

फ्रेडी (Freddy)

इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और अलाया एफ हैं. फिल्म को देखकर यकीन नहीं कर सकते कि भोली भाली शक्ल वाले  कार्तिक रोमांटिक हीरो से विलेन बन जाएंगे. और बदला भी कुछ ऐसे लेंगे की उसे  देखकर आंखों से नींद ही गायब हो जाए.

टेबल नं 21 (Table N. 21)

ये फिल्म रैगिंग पर बेस्ड है. जिससे एक जिंदगी बरबाद हो जाती है. इंटरेस्टिंग बात ये है कि जो पूरी फिल्म में विलेन दिखता है असल में वो नहीं बल्कि कोई और विलेन है.

Advertisement

कहानी (Kahani)

बात कहानी वन की हो या टू की, विद्या बालन की दोनों ही फिल्में बेहतरीन सस्पेंस से भरपूर हैं.

डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी (Detective Byomkesh Bakshy)

ये फिल्म भी सुशांत सिंह राजपूत की बेहतरीन फिल्मों में से है. जो भले ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर सकी लेकिन सस्पेंस में बाजी मार गई. फिल्म में जो ब्योमकेश बक्शी का खास साथी नजर आता है, असल में वही विलेन होता है.

Advertisement

अंधाधुन (Andhadhun)

आयुष्मान खुराना, राधिका आप्टे और विलेन तब्बू. शायद यकीन न हो  लेकिन इस फिल्म में तब्बू ही असल विलेन है. लेकिन ये जानने के बाद भी कहानी में बहुत कुछ कहने सुनने को बचता है.

Advertisement

ए वेडनसडे (A Wednesday)

एक कॉमन मैन बदला लेने पर आता है. तो क्या कर गुजर सकता है, इसका अंदाजा फिल्म ए वेडनसडे को देखकर लगा सकते हैं.

Advertisement

रुस्तम (Rustam)

इस फिल्म में जो हीरो है वही मर्डर्र है. अक्षय कुमार की फिल्म का ये क्लाइमेक्स आपको यकीनन चौंकाएगा.

Featured Video Of The Day
Haryana Elections: हरियाणा चुनावों को लेकर क्या सोचती है Gurugram की जनता? | NDTV Election Carnival
Topics mentioned in this article