36 साल के करियर में इस स्टार ने दी हैं 26 फ्लॉप फिल्में, तीन हिट मूवीज देकर कहलाए जाते हैं लेजेंड

राम गोपाल वर्मा ने अपने करियर में तीन हिट फिल्में दी हैं. ये तीनों ही फिल्में राम गोपाल का पूरा करियर आगे लेकर गई हैं. वो अभी भी सुर्खियों में बने रहते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ram Gopal Varma: 36 साल के करियर में इस स्टार ने दी हैं 26 फ्लॉप फिल्में, कहलाएं लेजेंड
नई दिल्ली:

इंडियन फिल्म इंडस्ट्री ने संजय लीला भंसाली, एसएस राजामौली, राजकुमार हिरानी, मणि रत्नम, प्रियदर्शन और यश चोपड़ा जैसे शानदार फिल्ममेकर हैं. इन डायरेक्टर्स को टॉप डायरेक्टर्स के रूप में जाना जाता है. इतने बड़े फिल्म निर्माता होने के बावजूद, कोई यह भविष्यवाणी नहीं कर सकता है कि उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट या फ्लॉप होगी. आज हम आपको एक ऐसे ही फिल्ममेकर के बारे में बताएंगे जिन्होंने 26 फ्लॉप फिल्में दीं और इंडस्ट्री के सबसे अनसक्सेसफुल डायरेक्ट के रूप में जाने जाते थे. फिर भी लोग उन्हें लेजेंड कहते हैं.

अमिताभ बच्चन के साथ कर चुके हैं काम

इस डायरेक्टर ने ऐसी फिल्में बनाई कि वे पूरी दुनिया में मशहूर हो गए और आज वे एक दिग्गज निर्देशक के तौर पर जाने जाते हैं. उन्होंने अमिताभ बच्चन, बॉलीवुड के खान और बड़े सितारों के साथ काम किया है. जिस डायरेक्टर की हम बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि राम गोपाल वर्मा हैं.

26 फ्लॉप फिल्में दी हैं

राम गोपाल वर्मा के नाम सबसे ज़्यादा फ्लॉप फिल्में बनाने का रिकॉर्ड है. उन्होंने बॉलीवुड में कई फिल्में बनाई और वो सभी औंधे मुंह गिर गईं. उनका करियर 36 साल का रहा. उन्होंने 36 बॉलीवुड फिल्में और एक दर्जन तेलुगु और तमिल फिल्में भी बनाईं. लेकिन इन 39 फिल्मों में से 26 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं या बुरी तरह फ्लॉप साबित हुईं. उनकी पिछली तीन फिल्में बॉक्स ऑफिस पर 1 करोड़ रुपए का आंकड़ा भी नहीं छू पाईं. बाकी 10 फिल्मों में से छह औसत या उससे भी कम कमाई करने वाली रहीं या मुश्किल से सेमी-हिट का दर्जा पा सकीं. इस तरह सभी फिल्मों का हिसाब लगाने पर पता चलता है कि राम गोपाल वर्मा के करियर में सिर्फ तीन फिल्में ही बॉक्स ऑफिस पर साफ तौर पर हिट रहीं.

ये तीन फिल्में रहीं हिट

राम गोपाल वर्मा 90 के दशक से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. उन्होंने शिवा, रंगीला और सत्या सिर्फ तीन हिट फिल्में दी हैं. उनकी आखिरी हिट फिल्म सत्या थी जिसमें उर्मिला मातोंडकर और मनोज बाजपेयी लीड रोल में नजर आए थे.

Featured Video Of The Day
Delhi Blast News: दिल्ली धमाका मामले में कितने शू बम फिट थे? | Umar | Shubhankar Mishra | Kachehri
Topics mentioned in this article