ऋतिक या शाहरुख को नहीं, इस सुपरस्टार को मिला था Most Handsome Man का दर्जा, धर्मेंद्र के बाद इस एक्टर ने लुक्स में दी सबको मात

कोई ऋतिक तो कोई शाहरुख तो कोई धर्मेंद्र को सबसे हैंडसम मानता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये खिताब असल में किसके पास है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस सुपरस्टार को मिला था Most Handsome Man का दर्जा
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. देश और दुनिया में इन स्टार्स को चाहा जाता है. वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो एक्टिंग के साथ ही अपने लुक्स को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. ऑनलाइन अक्सर ऐसे सवाल सामने आते हैं कि बॉलीवुड का सबसे हैंडसम स्टार कौन हैं. सोशल मीडिया पर इसे लेकर फैंस अपनी अलग-अलग राय रखते हैं. कोई ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) तो कोई शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) तो कोई धर्मेंद्र को सबसे हैंडसम मानता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये खिताब असल में किसके पास है.

दो स्टार्स को मिला ये दर्जा

वायरल हो रहे एक रेडिट पोस्ट के मुताबिक ‘दुनिया के सबसे हैंडसम आदमी' यानी मोस्ट हैंडसम मैन के तौर पर बॉलीवुड में अब तक दो ही स्टार्स जानें जाते हैं. इस पोस्ट में हिस्ट्री टीवी के एक ट्वीट को शेयर किया गया है. इसके मुताबिक 70 के दशक के मध्य में ही-मैन धर्मेंद्र को दुनिया का सबसे हैंडसम व्यक्ति चुना गया था और इसके बाद बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान का चुनाव इस खिताब के लिए हुआ. 2004 में सलमान को मोस्ट हैंडसम मैन इन द वर्ल्ड के तौर पर वोट किया गया था.

SalmanKhan Was Voted Most Handsome Man In The World A Feat Only Achieved By Dharmendra & Salman Khan in Indian Film Industry ????❤️
byu/krsnanotnice inBollyBlindsNGossip
Advertisement

सलमान सबसे हैंडसम!

हालांकि "मोस्ट हैंडसम मैन इन द वर्ल्ड" का कोई आधिकारिक खिताब नहीं है, सलमान खान को कई अलग-अलग सर्वे और मतों में मान्यता मिली है. 2004 में, पीपुल मैगज़ीन ने उन्हें दुनिया भर में 7वें सबसे हैंडसम व्यक्ति का दर्जा दिया. इसके अलावा, उनके लंदन (2008) और न्यूयॉर्क (2012) में मैडम तुसाद के म्यूजियम में मोम के पुतले बनाए गए, जिससे उनकी लोकप्रियता और मान्यता और भी मजबूत हुई है. आज 59 साल की उम्र में भी वह सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले स्टार्स में से एक हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kolkata rape Case: Law College में पुलिस ने क्राइम सीन किया रिक्रिएट, मिले अहम सबूत | Ground Report