17 साल में इस एक्टर ने दी सिर्फ 2 हिट फिल्में, हीरो तो छोड़िए विलेन बनकर भी नहीं चला करियर, फिर भी जीता है लग्जीरियस लाइफ

बॉलीवुड में एक एक्टर है जो बहुत अमीर खानदान से ताल्लुक रखता है. ये एक्टर हीरो और विलेन दोनों ही बनकर फेल हुआ मगर फिर भी लग्जीरियस लाइफ जीता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
this actor gave only 2 hit films: 17 साल में इस एक्टर ने दी सिर्फ 2 हिट फिल्में
नई दिल्ली:

फरदीन खान, जायद खान और तुषार कपूर जैसे कई एक्टर हैं जो बॉलीवुड के मशहूर परिवारों से ताल्लुक रखते हैं. फिल्मों में ज्यादा सफलता न मिलने के बावजूद इन एक्टर्स की प्रतिष्ठा पर कोई असर नहीं पड़ा है. इसी तरह एक और बॉलीवुड एक्टर हैं जिनके पिता और दादा इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर थे, लेकिन वे फिल्मों में सफलता हासिल नहीं कर पाए. जिस एक्टर की हम बात कर रहे हैं वो हीरो और विलेन दोनों ही बन चुके हैं मगर दोनों ही बनकर उन्हें फेम नहीं मिला है.

2007 में किया डेब्यू

जिस एक्टर की हम बात कर रहे हैं उनका नाम नील नितिन मुकेश है. नील नितिन मुकेश ने 2007 में दिग्गज निर्देशक श्रीराम राघवन के डायरेक्शन में बनी जॉनी गद्दार से डेब्यू किया था. नील नितिन मुकेश, धर्मेंद्र, जाकिर हुसैन, विनय पाठक और गोविंद नामदेव इस फिल्म में नजर आए थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. नील नितिन मुकेश की पहली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 5.68 करोड़ की कमाई की थी.

एक फिल्म हुई हिट

नील नितिन मुकेश के करियर की शुरुआत बहुत स्लो हुई थी. जॉनी गद्दार के बाद उनकी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थीं. उनकी पहली फिल्म जो हिट हुई थी वो न्यूयॉर्क थी. जिसमें उनके साथ कैटरीना कैफ और जॉन अब्राहम लीड रोल में नजर आए थे. न्यूयॉर्क के बाद फिर उनकी कई फिल्में फ्लॉप साबित हुईं. उसके बाद 2015 में उनकी प्रेम रत्न धन पायो आई थी. इस फिल्म में वो नेगेटिव रोल में नजर आए थे. इस फिल्म में विलेन बनकर भी नील नहीं चल पाए.

करोड़ों की है नेटवर्थ

एक्टर ने अपने पिता और दादा की राह पर नहीं चलते हुए अपनी अलग पहचान बनाई. उन्होंने सिंगिंग में नहीं बल्कि एक्टिंग में करियर बनाया. एक्टिंग में ज्यादा सफलता न मिलने के बावजूद नील नितिन मुकेश आलीशान जिंदगी जीते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक नील नितिन मुकेश के पास करोड़ों की कारें और घर हैं. एक्टर की कुल संपत्ति 37 करोड़ रुपये है.

Featured Video Of The Day
Kapil Sharma Cafe Firing: कपिल शर्मा के कैफे पर हमला क्यों? | 5 Ki Baat | NDTV India
Topics mentioned in this article