बेशुमार प्यार, फिर भी लंबा नहीं चला तस्वीर में दिख रहे कपल का रिश्ता, बीमारी ने छीन ली खुशियां

ख्वाब से भी खूबसूरत मधुबाला और सिंगिंग के उस्ताद किशोर कुमार ने एक दूसरे से शादी कर ली थी. लेकिन दोनों का साथ लंबा नहीं चल सका था. दोनों की वायरल हो रही एक पुरानी तस्वीर इस बात की गवाह है कि ये दोनों वाकई एक दूसरे के लिए ही बने थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Kishore Kumar Madhubala Unseen Photo: तस्वीर में दिख रहे कपल की लव स्टोरी रह गई अधूरी
नई दिल्ली:

किशोर कुमार ने अपने टैलेंट के दम पर खूब नाम कमाया. उनके जैसे फनकार आज ढूंढने से भी मिलना मुश्किल है. वो अपनी सिंगिंग और एक्टिंग को लेकर जितना सुर्खियों में रहे अपने रिलेशनशिप को लेकर भी उतना ही लाइमलाइट बटोरते रहे. अपनी लाइफ में चार चार शादियां करने वाले किशोर कुमार ने मधुबाला से दूसरी शादी की थी. बॉलीवुड में आज भी खूबसूरती की बात होती है तो मधुबाला का जिक्र जरूर आता है. ख्वाब से भी खूबसूरत मधुबाला और सिंगिंग के उस्ताद किशोर कुमार ने एक दूसरे से शादी कर ली थी. लेकिन दोनों का साथ लंबा नहीं चल सका था. दोनों की वायरल हो रही एक पुरानी तस्वीर इस बात की गवाह है कि ये दोनों वाकई एक दूसरे के लिए ही बने थे.

वायरल हुई पुरानी फोटो

बॉलीवुड डायरेक्ट नाम के ट्विटर हैंडल ये फोटो शेयर की है. इस फोटो में किशोर कुमार और मधुबाला दोनों नजर आ रहे हैं. इस फोटो को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों एक दूसरे में किस कदर डूबे हुए हैं. दोनों मुस्कुराते हुए एक दूसरे की आंखों में देख रहे हैं. ब्लैक एंड व्हाइट होने की वजह से फोटो का हर रंग गायब है बस प्यार का रंग मौजूद है जो दोनों की प्यार भरी नजरों और मुस्कान में दिखाई दे रहा है. इस फोटो को शेयर करते हुए ट्विटर हैंडल ने किशोर कुमार के सॉन्ग की चंद पंक्तियां भी शेयर की हैं. फोटो को देखकर फैन्स इन दोनों की तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा कि ये सबसे प्यारा कपल है.

बीमारी के बाद शादी

किशोर कुमार और मधुबाला की जब शादी हुई तब दोनों को ये पता था कि मधुबाला दिल की किसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं. शादी के कुछ समय बाद ही मधुबाला की तबियत बहुत ज्यादा खराब रहने लगी. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक किशोर कुमार उन्हें इस हाल में नहीं देख पाते थे. इसलिए दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया. वो कभी कभी उनसे मिलने जाया करते थे. इस बीमारी के चलते बहुत कम उम्र में मधुबाला दुनिया को अलविदा कह गईं और ये खूबसूरत जोड़ा अधूरा ही रह गया.

Featured Video Of The Day
Bihar NDA में Seat Sharing पर कैसे बनी सहमति, जानें INSIDE STORY | Syed Suhail | Bihar Elections
Topics mentioned in this article