IMDb ने रिलीज की 2023 की भारत की सबसे पॉपुलर फिल्मों और वेब सीरीज की लिस्ट, देखें आपकी फेवरिट का क्या हुआ हश्र

आईएमडीबी टॉप 10 मोस्ट पॉपुलर इंडियन मूवीज और वेब सीरीज की सालाना लिस्ट रिलीज हो गई है. इन तीन लिस्ट में देखें कि आपकी पसंदीदा फिल्म और वेब सीरीज ने जगह बनाई है या मात खाई है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
आईएमडीबी की 2023 की टॉप 10 फिल्मों और वेब सीरीज की लिस्ट हुई रिलीज
नई दिल्ली:

आईएमडीबी ने सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली 10 भारतीय फिल्मों, 10 फिल्में जिनका प्रीमियर ओटोटी पर हुआ और 10 वेब सीरीज जो 2023 में दुनिया भर में आईएमडीबी यूजर्स के बीच काफी पॉपुलर रहीं, उनकी 2023 की टॉप 10 की लिस्ट रिलीज कर दी है. 2023 की नंबर 1 रैंकिंग थिएट्रिकल रिलीज जवान के निर्देशक एटली ने कहा, 'जवान एक मनोरम, भावनात्मक, एक्शन-मनोरंजन फिल्म है जो एक ऐसे व्यक्ति की गहन भावनात्मक स्थिति को दिखाती है जो सामाजिक अन्याय से मुकाबला करने के लिए कुछ भी करने को तैयार है. यह फिल्म हमारे दिलों में अहम जगह रखती है. मेरे शुरुआती दिनों के दौरान, विश्व सिनेमा के बारे में मेरा ज्ञान और सराहना आईएमडीबी द्वारा काफी समृद्ध हुई है.' 

साल की नंबर 3 रैंकिंग वाली थिएटर रिलीज, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के निर्देशक करण जौहर ने कहा, 'टीम और मैं रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के लिए मिले प्यार और गर्मजोशी से बहुत खुश हैं. आईएमडीबी की टॉप 10 लिस्ट में होना फिल्म की कामयाबी का एक बड़ा प्रूफ है.'

फर्जी और गन्स एंड गुलाब (2023 की नंबर 1 और नंबर 2 पर) के निर्देशक राज और डीके ने कहा, 'इस साल रिलीज हुई दोनों सीरीज को इतना पसंद करते देखना रोमांचकारी है. दोनों बिल्कुल अलग दुनिया हैं जिन्हें हमने प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स के लिए बनाया है. दोनों लोकप्रिय स्ट्रीमिंग सेवाओं की जीत होना काफी बड़ी बात है.'

आईएमडीबी टॉप 10 मोस्ट पॉपुलर इंडियन मूवीज 2023 (थिएट्रिकल)

1. जवान
2. पठान
3. रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
4. लियो
5. ओएमजी 2
6. जेलर
7. गदर 2
8. द केरला स्टोरी
9. तू झूठी मैं मक्कार
10. भोला

आईएमडीबी टॉप 10 मोस्ट पॉपुलर इंडियन मूवीज 2023 (स्ट्रीमिंग)

1. लस्ट स्टोरीज 2
2. जाने जान
3. मिशन मजनू
4. बवाल
5. चोर निकल के भागा
6. ब्लडी डैडी 
7. सिर्फ एक बंदा काफी है
8. गैसलाइट
9. कटहल: ए जैकफ्रूट मिसटेरी   
10. मिसेज अंडरकवर 

आईएमडीबी टॉप 10 मोस्ट पॉपुलर इंडियन वेब सीरीज 2023 

1. फर्जी
2. गन्स एंड गुलाबस
3. द नाईट मैनेजर 
4. कोहरा
5. असुर 2
6. राणा नायडू
7. दहाड़
8. सास, बहू और फ्लेमिंगो 
9. स्कूप
10. जुबिली 

Advertisement

आईएमडीबी की इन लिस्ट से जुड़ी कुछ अहम बातें

शाहरुख खान ने चार साल के अंतराल के बाद जवान और पठान के साथ बड़े पर्दे पर वापसी की, जो 2023 की सबसे लोकप्रिय भारतीय फिल्मों (थिएट्रिकल) की सूची में नंबर 1 और नंबर 2 पर हैं. शाहरुख खान आईएमडीबी की 2023 की सबसे लोकप्रिय भारतीय कलाकारों की सूची में भी शीर्ष स्थान पर हैं. 2023 की 10 सबसे लोकप्रिय भारतीय फिल्मों (थिएट्रिकल) की सूची में एक्शन सबसे पॉपुलर जॉनर है, जिसने 10 में से छह स्थानों पर कब्जा किया है, इसके बाद दो रोमांस और दो ड्रामा हैं. सबसे लोकप्रिय भारतीय वेब सीरीज सूची में, क्राइम सबसे लोकप्रिय शैली है, इस शैली की नौ वेब सीरीज टॉप 10 सूची में शामिल हैं. 

Featured Video Of The Day
Charlie Kirk News: 'Gun Culture' पर Biden vs Trump! | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail