IMDb ने साल की अब तक की मोस्ट पॉपुलर इंडियन फिल्म्स की अपनी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 1 जनवरी, 2022 और 5 जुलाई, 2022 के बीच रिलीज हुई फिल्में शामिल हैं. इसमें वे फिल्में शामिल हैं जिन्हें IMDb पर 7 या उससे ज्यादा रेटिंग्स मिली है. इन टाइटल्स ने IMDbPro डेटा के आधार पर फोर वीक पोस्ट रिलीज़ विंडो के भीतर भारत में सबसे ज्यादा IMDb पेज व्यू जनरेट किया है. इस लिस्ट में साउथ की फिल्मों का जलवा रहा है. पहले नंबर पर विक्रम और दूसरे नंबर केजीएफ चैप्टर 2 रही है.
विवेक अग्निहोत्री की 'द कश्मीर फाइल्स' ZEE5 पर रिलीड हुई और यह फिल्म तीसरे नंबर पर रही. इसे 8.3 की रेटिंग मिली है. इस लिस्ट में एसएस राजामौली की मैग्नम ओपस 'आरआरआर' को समीक्षकों और प्रशंसकों से समान रूप से प्यार मिला और फिल्म अपनी रिलीज को लेकर सुर्खियों में रही. यह स्वतंत्रता सेनानियों अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम से प्रेरित एक फिक्शनल स्टोरी है, जिसमें राम चरण और जूनियर एनटीआर ने लीड रोल निभाया हैं. फिल्म की IMDb रेटिंग 8.0 है. इसमें अगला नाम नागराज मंजुले द्वारा निर्देशित अमिताभ बच्चन अभिनीत 'झुंड' का है, जो एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है और ZEE5 पर स्ट्रीम हो रही है. फिल्म की IMDb रेटिंग 7.4 है.
2022 की अब तक की टॉप 10 इंडियन फिल्में (IMDb रेटिंग के आधारा पर)
1. विक्रम: डिज्नी प्लस हॉटस्टार (8.6)
2. केजीएफ चैप्टर 2: अमेज़न प्राइम वीडियो (8.5)
3. कश्मीर फ़ाइल्स: ZEE5 (8.3)
4. हृदयम: डिज्नी प्लस हॉटस्टार (8.1)
5. RRR: ZEE5 और नेटफ्लिक्स (8.0)
6. ए थर्सडे: डिज्नी प्लस हॉटस्टार (7.8)
7. झुंड: ZEE5 (7.4)
8. रनवे 34: अमेज़न प्राइम वीडियो (7.2)
9. गंगूबाई काठियावाड़ी: नेटफ्लिक्स (7.0)
10. सम्राट पृथ्वीराज: अमेज़न प्राइम वीडियो (7.0)
VIDEO: 'एक विलेन रिटर्न्स' के प्रमोशन के लिए 'सुपरस्टार सिंगर' शो में पहुंचे दिशा पटानी और अर्जुन