2023 के पहले छह महीनों के आ गए नतीजे, आईएमडीबी टॉप 10 में शाहरुख खान बने बाजीगर- पढ़ें पूरी लिस्ट

IMDb: आईएमडीबी ने एक लिस्ट जारी की है, यह लिस्ट 2023 की अब तक की मोस्ट पॉपुलर इंडियन मूवीज की लिस्ट है, जिसमें शाहरुख खान ने झंडे गाड़े हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
IMDb: आईएमडीबी ने जारी की टॉप 10 इंडियन फिल्मों की लिस्ट
नई दिल्ली:

लीजिए साल 2023 की पहली छमाही की बॉलीवुड की टॉप 10 फिल्मों की रिपोर्ट आ गई है. जैसा जगजाहिर है कि शाहरुख खान की पठान इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म रही है और इसने कमाई के झंडे गाड़े है. अब आईएमडीबी की टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट में पठान टॉप पर रही है और इस तरह शाहरुख खान की बादशाहत कायम है. आईएमडीबी ने यह लिस्ट आईएमडीबी पर महीने में 20 करोड़ से ज्यादा पेज व्यूज के आधार पर बनाई है. आइए जानते हैं कि और किन फिल्मो ने इस फेहरिस्त में जगह बनाई है. 

2023 की अब तक की मोस्ट पॉपुलर इंडियन मूवीज

1. पठान, 2. किसी का भाई किसी की जान, 3. द केरल स्टोरी, 4. तू झूठी मैं मक्कार, 5. मिशन मजनूं, 6. चोर निकल के भागा (नेटफ्लिक्स), 7. ब्लडी डैडी (जियो सिनेमा), 8. सिर्फ एक बंदा काफी है, 9. वारिसु (तमिल), 10. पोन्नियन सेल्वन- पार्ट टू (तमिल). आईएमडीबी की भारत प्रमुख यामिनी पटोदिया ने कहा, ‘थियेट्रिकल और डायरेक्ट-टू-स्ट्रीमिंग रिलीज को एक ही सूची में लोकप्रियता के लिए प्रतिस्पर्धा करते देखना दिलचस्प है, जो पिछले कुछ वर्षों में वितरण की बदलती वास्तविकता की ओर इशारा करती है.'

पठान रही टॉप पर, शाहरुख खान का आया रिएक्शन

शाहरुख खान ने कहा, 'यह जानकर बेहद खुशी हुई कि 'पठान' आईएमडीबी की लिस्ट में पहले स्थान पर है. यह देखना अद्भुत है कि पठान को कितना प्यार मिला है, और जब भी किसी काम को पहले स्थान पर रखा जाता है, तो उसके बाद इसके लिए सभी को धन्यवाद देने के बाद अगला काम दोगुनी मेहनत करनी होती है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मैं इसे संभव बनाने के लिए 'पठान' की टीम और दुनिया भर के दर्शकों को धन्यवाद देना चाहता हूं.'

Featured Video Of The Day
PM Modi में वैश्विक शांतिदूत बनने के सभी गुण: Former Norwegian minister Erik Solheim