तमन्ना-विजय का रोमांस और सनी देओल का पाकिस्तान में गदर- IMDb की टॉप 10 मोस्ट अवेटेड फिल्मों की लिस्ट हुई जारी

आईएमडीबी की बहुप्रीक्षित फिल्मों की लिस्ट में तमन्ना और विजय की लस्ट स्टोरीज 2 टॉप पर है. चेक करें कि आपके फेवरिट एक्टर की मूवी या शो इस लिस्ट में जगह बना पाए हैं या नहीं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
आईएमडीबी की इस टॉप फिल्मों की लिस्ट पर डालें एक नजर
नई दिल्ली:

तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा का रोमांस इन दिनों न सिर्फ असली जिंदगी में परवान चढ़ रहा है बल्कि नेटफ्लिक्स फिल्म 'लस्ट स्टोरीज 2' में भी दोनों को एक साथ देखा जा सकता है. दोनों की केमेस्ट्री देखने की वजह से इस फिल्म को लेकर फैन्स में जबरदस्त एक्साइटमेंट भी है. अगर आईएमडीबी की बहुप्रतीक्षित फिल्मों और शो की बात करें तो इसमें लस्ट स्टोरीज 2 टॉप पर है. अमित रविंद्रनाथ शर्मा, कोंकणा सेन शर्मा, आर बाल्की और सुजॉय घोष ने अमृता सुभाष, अंगद बेदी, काजोल, कुमुद मिश्रा, मृणाल ठाकुर, नीना गुप्ता, तमन्ना भाटिया, तिलोत्तमा शोम और विजय वर्मा जैसे कलाकारों के साथ नेटफ्लिक्स की 'लस्ट स्टोरीज 2' एंथोलॉजी को तैयार किया गया है. 29 जून को यह नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

सनी देओल की 'गदर 2' भी इस फेहरिस्त में शामिल है. फिल्म को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है और इसमें एक फिर बार फिर सनी देओल और अमृता सिंह की जोड़ी को देखा जा सकेगा. फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इसके बाद तीसरे नंबर स्पाई फिल्म है. जिसे गैरी बीएच ने डायरेक्ट किया है. चौथे नंबर पर '72 हूरें' फिल्म हैं. फिल्म को संजय पूरन सिंह चौहान ने डायरेक्ट किया है. पांचवें नंबर साउथ की ही फिल्म मामनन है जिसमें मारी सेल्वाराज ने डायरेक्ट किया है. इसमें वीडिवेलु, फाहद फासिल और कीर्ति सुरेश लीड रोल में है. फिल्म 29 जून को रिलीज हो रही है. 

वहीं छठे नंबर पर रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की एनिमल है. यह फिल्म भी गदर 2 के मुकाबले में 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. फिल्म को संदीप वांगा रेड्डी ने डायरेक्ट किया है. सातवें नंबर पर सत्यप्रेम की कथा है. जिसमें कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी हैं. फिल्म 209 जून को रिलीज हो रही है. इसके बाद आठवें नंबर पर रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, नौवें नंबर पर विद्या बालन की नीयत और दसवें नंबर पर द ट्रायल है.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: बिहार में Owaisi Vs Congress | एकता दिवस पर शाह का संदेश | Bihar Politics