Ileana D'Cruz ने आराम फरमाते हुए शेयर की सेल्फी तो फैन्स बोले- शाम होने वाली है उठो अब...

इलियाना डिक्रूज (Ileana D'Cruz) सोशल मीडिया पर शानदार सेल्फी के लिए पहचानी जाती हैं. उनकी एक फोटो पर फैन्स के बहुत मजेदार कमेंट आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
इलियाना डिक्रूज (Ileana D'Cruz) ने शेयर की सेल्फी
नई दिल्ली:

इलियाना डिक्रूज (Ileana D'Cruz) सोशल मीडिया पर शानदार सेल्फी के लिए पहचानी जाती हैं. इलियाना डिक्रूज इंस्टाग्राम पर अपनी लाइफ से फैन्स को रू-ब-रू कराती हैं. इलियाना डिक्रूज ने अपनी लेटस्ट सेल्फी शेयर की है, इस सेल्फी में इलियाना डिक्रूज (Ileana D'Cruz Instagram) बिस्तर पर आराम फरमाती नजर आ रही हैं. इस फोटो को तीन लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और फैन्स लगातार कमेंट कर रहे हैं. इस तरह एक बार फिर वह अपनी फोटो से फैन्स का दिल जीतने में कामयाब रहे हैं. 

इलियाना डिक्रूज (Ileana D'Cruz) ने इस सेल्फी को शेयर करते हुए लिखा है, 'खुद से प्यार करने का दिन. अपने प्रति दयालु रहें. खुद को गले लगाओ और अपने शरीर का स्वर्ग होने और मुश्किल समय में साथ देने के लिए धन्यवाद करें. आप लड़ाई मशीन हैं और आज बस बैठो और उन अद्भुत चीजों का आनंद लें जिनका आप भरपूर लुत्फ ले सकते हैं.' ️वहीं उनकी इस फोटो पर फैन्स मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा है, 'शाम होने वाली है उठो अब...'

Advertisement
Advertisement

हाल ही में इलियाना डिक्रूज (Ileana D'Cruz) की फिल्म 'द बिग बुल' (The Big Bull) रिलीज हुई थी. इससे पहले इलियाना डीक्रूज 'पागलपंती' में नजर आई थीं. 33 वर्षीय इलियाना डिक्रूज बॉलीवुड और साउथ दोनों ही जगह फिल्मों में एक्टिव हैं. इलियाना ने तेलुगू फिल्म के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. उनके पास पुर्तगाल की नागरिकता भी है. उनकी आने वाली फिल्म 'तेरा क्या होगा लवली' है. इस फिल्म में रणदीप हुड्डा भी है. 

Advertisement

देखें Video:

Featured Video Of The Day
Afsha Ansari News: कहां छिपी हैं UP की Lady Don? | Mukhtar Ansari | Do Dooni Chaar