इलियाना ने शेयर की अपनी पहली होली पार्टी की फोटो और वीडियो, बोलीं- थोड़ी देर हो गई

इलियाना डीक्रूज जितना अपनी फिल्मों के लिए पहचानी जाती हैं, उतनी ही पॉपुलर उनकी सोशल मीडिया पोस्ट भी होती हैं. उनकी पहली होली पार्टी का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
इलियाना डीक्रूज ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

इलियाना डीक्रूज जितना अपनी फिल्मों के लिए पहचानी जाती हैं, उतनी ही पॉपुलर उनकी सोशल मीडिया पोस्ट भी होती हैं. वह अकसर अपनी ट्रैवल और फैशन फोटो फैन्स के साथ शेयर करती हैं. लेकिन उन्होंने अपनी लेट्स्ट में सबको हैरान करके रख दिया है. इलियाना ने होली की फोटो और वीडियो शेयर किए हैं, जिनमें उन्हें दोस्तों के साथ होली की मस्ती करते हुए देखा जा सकता है. लेकिन खास बात यह है कि यह फोटो और वीडियो इलियाना डीक्रूज की पहली होली पार्टी के हैं.

इलियाना डीक्रूज ने होली सेलिब्रेशन की फोटो और वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'थोड़ी देर हो चुकी है लेकिन अपनी पहली पार्टी की थ्रोबैक फोटो और वीडियो शेयर कर रही हूं. धमाकेदार समय गुजारने का मौका देने के लिए अपनी दोस्त का धन्यवाद करती हूं.' उनकी इस फोटो पर फैन्स के जमकर कमेंट आ रहे हैं और वह उनकी खूब तारीफ भी कर रहे हैं. इस तरह वह एक बार फिर फैन्स का दिल जीतने में कामयाब रही हैं.

इलियाना डीक्रूज ने 2012 में ‘बर्फी' मूवी के साथ बॉलीवुड में एंट्री ली थी. फिल्म में रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा के होने के बावजूद न्यूकमर इलियाना के काम को नोटिस किया गया. इलियाना को आखिरी बार अभिषेक बच्चन के साथ ‘द बिग बुल' मूवी में देखा गया था. अब वह बहुत जल्द ‘अनफेयर एंड लवली' में रणदीप हुड्डा के साथ लीड रोल में नजर आने वाली हैं.

Featured Video Of The Day
Donald Trump Inauguration: ट्रंप ने किस आधार पर कहा कि तीसरा विश्वयुद्ध हो सकता है? |