रेड-2 से बाहर होने पर इलियाना डिक्रूज ने दिया ये जवाब, पहली बार एक एक्ट्रेस ने दूसरी एक्ट्रेस के लिए...

इलियाना डिक्रूज रेड में अजय देवगन के अपोजिट नजर आई थीं. रेड-2 में फैन्स ने उन्हें मिस किया और अब सोशल मीडिया पर दिल की बात पूछ ही ली.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इलियाना डिक्रूज ने वाणी कपूर पर दिया ये जवाब
नई दिल्ली:

रेड में अजय देवगन की पत्नी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज की जगह सीक्वल में वाणी कपूर को लिया गया. यह एक ऐसा कास्टिंग बदलाव था जिसने कई फैन्स को हैरान कर दिया. अब इलियाना ने आखिरकार खुलासा किया है कि वह रेड 2 में क्यों नहीं लौटीं और उनका जवाब सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत रहा है. इंस्टाग्राम पर एक आस्क मी एनिथिंग सेशन के दौरान एक फैन ने पूछा, "रेड 2 में आपकी कमी खल रही है और भारतीय फिल्मों में भी आपकी कमी खल रही है. आप कब वापसी कर रही हैं?" जवाब में इलियाना ने खुलासा किया कि उन्हें रेड 2 में किरदार ऑफर किया गया लेकिन शेड्यूलिंग इश्यू के चलते उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया. 

उन्होंने लिखा, "मुझे फिल्मों में काम करना भी याद आता है और मुझे रेड 2 का हिस्सा बनना अच्छा लगता. रेड एक खास फिल्म थी और मालिनी का किरदार निभाना बहुत खास था. मेरे डायरेक्टर राज कुमार गुप्ता के साथ काम करना एक शानदार एक्सपीरियंस था जैसा कि अजय के साथ फिर से काम करना था. रेड 2 के मेकर्स ने मुझे फिल्म ऑफर की थी लेकिन दुर्भाग्य से हम शेड्यूल तय नहीं कर पाए, क्योंकि मैं अभी-अभी मां बनी हूं और इस समय मेरी प्रायौरिटीज बहुत अलग हैं."

Posts from the bollyblindsngossip
community on Reddit

उन्होंने फिल्म में उनकी जगह लेने वाली वाणी कपूर की भी तारीफ की और लिखा, "मैंने जितने भी प्रोमो देखे हैं, उनमें वाणी बहुत प्यारी लग रही थीं और मुझे यकीन है कि उन्होंने अपने किरदार में अपना अलग अट्रैक्शन दिखाया है. उम्मीद है कि इससे कोई भ्रम दूर हो जाएगा."

एक रेडिट यूजर ने प्लेटफॉर्म पर इलियाना का जवाब शेयर किया, और उनकी शालीनता और विनम्रता के लिए उनकी तारीफ की. एक फैन ने कहा, "वाह, क्या प्यारा और शालीन जवाब है. पहली बार मैंने किसी हीरोइन को किसी और की इतनी तारीफ करते सुना है."

Featured Video Of The Day
Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में भूकंप से भारी तबाही, 800 लोगों की मौत, PM Modi ने जताया दुख