Ileana D'Cruz Return To The Film Industry Update: साउथ से बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज इन दिनों अपनी मदरहुड जर्नी एन्जॉय कर रही हैं. इसकी तस्वीरें वह सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर करती हुई नजर आ रही हैं. इसी बीच इलियाना ने हाल ही में फैंस के बीच कुछ सवाल और जवाब का सिलसिला शुरु किया, जिसमें उनके वापस फिल्म इंडस्ट्री में लौटने का सवाल सुर्खियां बटोर रहा है. वहीं एक्ट्रेस ने भी खुलासा कर दिया है कि वह वापस फिल्मी करियर ज्वॉइन करेंगी या नहीं.
हाल ही में इलियाना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने फैंस से बातचीत की. उनके एक फैन ने जब पूछा, “आप फिल्मों में कब वापस आएंगी? मुझे रुस्तम में सिंथिया का आपका किरदार बहुत पसंद आया.'' इस पर जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा, “धन्यवाद. फिलहाल, मेरा पूरा ध्यान अपने बच्चे पर है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि मैं जल्द से जल्द वापस आऊंगी.''
इसके अलावा बीते दिनों कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि इलियाना अपने बच्चे की देखभाल अकेले ही बतौर सिंगल मदर के तौर पर कर रही हैं. लेकिन इसी सेशन में एक्ट्रेस ने इन खबरों को खारिज करते हुए लिखा, वह सिंगल पेरेंट नहीं हैं. और अपने पार्टनर की एक खूबसूरत तस्वीर भी एक्ट्रेस ने पोस्ट की.
बता दें, इलियाना डिक्रूज बीते कुछ महीने पहले बेटे की मां बनी हैं, जिसका नाम कोआ फीनिक्स डोलन रखा है. जबकि उन्होंने डेटिंग के बाद माइकल डोलन के साथ मई 2023 में शादी की थी, जिसके चलते वह सुर्खियों में रही हैं.