Ileana D'Cruz: इलियाना डिक्रूज बनने वाली हैं मम्मी, इंस्टाग्राम पर शेयर की गुड न्यूज तो यूं मिले बधाई संदेश

Ileana D'Cruz: इलियाना डिक्रूज जल्द ही मम्मी बनने वाली हैं. उन्होंने इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर दी है. उन्हें इंस्टाग्राम पर बधाई संदेश भी मिल रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Ileana D'Cruz: इलियाना डिक्रूज जल्द बनेंगी मॉम
नई दिल्ली:

इलियाना डिक्रूज जल्द ही मम्मी बनने वाली हैं. एक्ट्रेस ने इस बात का ऐलान अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर किया है. इलियाना डिक्रूज ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर कई फोटो शेयर की हैं जिनके जरिये उन्होंने इशारा किया है कि वह जल्द ही मम्मी बनने वाली हैं. इलियाना डिक्रूज ने बच्चे की ड्रेस शेयर करके उसके साथ कैप्शन दिया है, 'कमिंग सून. अपने लिट्ल डार्लिंग से मिलने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती.' उन्होंने जो ड्रेस शेयर की है, उस पर लिखा है कि एडवेंचर शुरू होने जा रहा है. इस तरह इलियाना की यह पोस्ट खूब वायरल हो रही है, और उन्हें लगातार बधाई संदेश मिल रहे हैं. यही नहीं, इलियाना ने एक फोटो भी शेयर की है जिसमें उनके गले में नजर आ रहे पेंडेंट पर ममा लिखा हुआ है.

इलियाना डिक्रूज की मॉम समीरा डिक्रूज ने भी इस पोस्ट पर कमेंट किया है और लिखा है कि मेरे ग्रैंड बेबी का जल्द ही इस दुनिया में स्वागत किया जाएगा, बेसब्री से इंतजार. इलियाना डिक्रूज को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि वह कैटरीना कैफ के भाई सेबस्टियन लॉरेन माइकल को डेट कर रही थीं. कुछ समय पहले दोनों को विक्की और कैटरीना कैफ सके साथ देखा गया था.

इलियाना डिक्रूज की इस पोस्ट पर शिबानी दांडेकर ने कमेंट किया है, 'बधाई माय लव यह बहुत ही कमाल की खबर है.' निशा अग्रवाल ने लिखआ है, 'बहुत ही शानदार. बधाई.' नरगिस फाखरी ने भी इस पर इमोजी के साथ कमेंट किया है.

वर्कफ्रंट की बात करें तो इलियाना को आखिरी बार द बिग बुल में देखा गया था. उनकी आने वाली फिल्म अनफेयर ऐंड लवली है, जिसमें वह रणदीप हुड्डा के साथ नजर आएंगी. हाल ही में उनका सॉन्ग 'सब गजब' रिलीज हुआ है.

Featured Video Of The Day
Putin India Visit: राष्ट्रपति भवन में पुतिन को मिला Guard Of Honour, दी गई तोपों की सलामी | PM Modi