क्या दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं इलियाना डिक्रूज? New Year 2025 के वीडियो में फैन्स को मिला सबूत

इलियाना डिक्रूज ने 2025 का स्वागत बड़े ही दिलचस्प अंदाज में किया. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने 2024 के जनवरी से लेकर दिसंबर तक के खास पलों की झलक दिखाई. लेकिन इस वीडियो का एक खास हिस्सा चर्चा का विषय बन गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दूसरी बार मां बनने वाली हैं इलियाना
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज ने नए साल 2025 का स्वागत बड़े ही दिलचस्प अंदाज में किया. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने 2024 के जनवरी से लेकर दिसंबर तक के खास पलों की झलक दिखाई. लेकिन इस वीडियो का एक खास हिस्सा फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल, वीडियो में अक्टूबर महीने की झलक ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. इसमें इलियाना प्रेगनेंसी किट दिखाते हुए नजर आ रही हैं. इस दौरान एक्ट्रेस बहुत इमोशनल भी लग रही हैं. ऐसे में फैंस कयास लगाने लगे हैं कि इलियाना शायद दूसरी बार मां बनने वाली हैं.

इस वीडियो को शेयर करते हुए इलियाना ने लिखा, "प्यार. शांति. दया. उम्मीद है कि 2025 में यह सब होगा और इससे भी ज़्यादा". इलियाना के इस पोस्ट पर फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं और अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक फैन ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, "क्या आप फिर से प्रेग्नेंट हैं?" तो किसी ने पूछा, "दूसरा बेबी 2025 में आ रहा है?". फैंस उनके इस पोस्ट को खूब पसंद कर रहे हैं और उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं.

आपको बता दें कि इलियाना ने अगस्त 2023 में अपने पहले बेटे कोआ का स्वागत किया था. उन्होंने अपने बेटे के पहले जन्मदिन की तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं, जो कि खूब वायरल हुई थीं. बात करें वर्क फ्रंट की तो इलियाना जल्द ही टीवी सीरीज में विहान समट के साथ नजर आएंगी, जिसे लेकर उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं.

Featured Video Of The Day
Pawan Singh ने Jyoti पर लगाए आरोप तो फिर ज्योति ने किया पलटवार | Syed Suhail | Bihar Elections