दूसरी बार मां बनीं इलियाना डिक्रूज, बेबी बॉय की फोटो के साथ दी गुडन्यूज, प्रियंका चोपड़ा समेत सेलेब्स ने दी बधाई

एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज और उनके पति माइकल दूसरी बार माता- पिता बने हैं. उन्होंने अपने फैंस के साथ पोस्ट के जरिए यह खुशखबरी शेयर की है. शनिवार को इंस्टाग्राम पर इलियाना ने अपने दूसरे बेटे का नाम, चेहरा और उसके बारे में अन्य डिटेल्स शेयर की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दूसरी बार मां बनीं इलियाना डिक्रूज
नई दिल्ली:

Ileana D'Cruz and Michael Dolan Son Keanu Rafe Dolan: एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज और उनके पति माइकल डोलन दूसरी बार माता पिता बने हैं. उन्होंने अपने फैंस के साथ पोस्ट के जरिए यह खुशखबरी शेयर की है. शनिवार को इंस्टाग्राम पर इलियाना ने अपने दूसरे बेटे का नाम, चेहरा और उसके बारे में अन्य डिटेल्स शेयर की है. पोस्ट में इलियाना ने अपने बेटे कीनू राफे डोलन की एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह ह्वाइट ड्रेस पहने हुए सो रहे हैं. इसके साथ उन्होंने लिखा, "कीनू राफे डोलन का परिचय. 19 जून, 2025 को जन्म." उन्होंने अपनी पोस्ट में माइकल को भी टैग किया. फोटो शेयर करते हुए इलियाना ने पोस्ट को कैप्शन दिया, "हमारे दिल प्यार से भरे हुए हैं. इसके साथ उन्होंने रेड दिल की इमोजी शेयर की है."

पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए, एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने लिखा, "बधाई सुंदर, इसके साथ उन्होंने रेड दिल की इमोजी शेयर की है." करणवीर शर्मा ने बधाई दी, "बधाई हो मम्मी!" वहीं एक फैन ने लिखा, "सुंदर!!! परिवार को बधाई." कई अन्य फैंस ने इलियाना को कमेंट सेक्शन में बधाई संदेश पोस्ट किए. इस साल की शुरुआत में इलियाना ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपने मिडनाइट स्नैक और दवाइयों की एक तस्वीर शेयर की थी. अपने कैप्शन के साथ उन्होंने बताया था कि अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रही हैं. 

बता दें कि इलियाना और माइकल ने 2023 में शादी की थी. इलियाना ने अप्रैल 2023 में इंस्टाग्राम पर अपनी पहली प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा था, "तुमसे मिलने का इंतजार नहीं कर सकती. " उसी वर्ष अगस्त में उन्होंने अपने पहले बेटे कोआ फीनिक्स डोलन को जन्म दिया. उन्होंने  लिखा था, "कोई भी शब्द यह नहीं बता सकता कि हम अपने प्यारे बच्चे का दुनिया में स्वागत करते हुए कितने खुश हैं. दिल भर आया है."

इलियाना को आखिरी बार 2024 में शीर्ष गुहा ठाकुरता द्वारा निर्देशित एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म दो और दो प्यार में देखा गया था. फिल्म में विद्या बालन, प्रतीक गांधी और सेंथिल राममूर्ति भी थे.

Featured Video Of The Day
Delhi में बाढ़ का अलर्ट, Hathinikund Barrage से हजारों Cusec पानी छोड़ा, अगले 24 घंटे Critical