ईला अरुण की बेटी को जानते हैं आप ? एक्टिंग में नहीं बना करियर तो अब कर रही हैं ये काम

आज हम आपको ईला अरुण की बेटी से मिलवाने जा रहे हैं. वो भी अपनी मां की तरह एक्ट्रेस ही हैं लेकिन सिंगिंग वाले टैलेंट से थोड़ा दूर हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ईला अरुण की बेटी को जानते हैं आप ?
Instagram
नई दिल्ली:

फिल्म स्टार्स के बच्चों को लेकर उनके फैन्स में खासा क्रेज रहता है. लोग ना केवल स्टार्स के बारे में जानना चाहते हैं बल्कि उनके बच्चों के बारे में भी जानना चाहते हैं. इसी कड़ी में हम आज हम आपको बॉलीवुड को कई शानदार गाने और फिल्में दे चुकीं ईला अरुण की बेटी के बारे में बताने जा रहे हैं. ईला की बेटी का नाम इशिता अरुण है. इशिता भी मां की तरह एक एक्ट्रेस हैं. एक्टिंग के अलावा इशिता राइटर, मॉडल, वीजे और बतौर प्रोड्यूसर के तौर पर काम कर चुके हैं. इशिता राणा नायडु, गुड बैड गर्ल और म्यूजिकल द मर्चेंट्स ऑफ बॉलीवुड में काम कर चुकी हैं.  

कब हुई करियर की शुरुआत ?

इशिता ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2000 में तमिल फिल्म  Snegithiye से की थी. इसके अलावा साल 2023 में वो कहां हो तुम में नजर आईं. फिल्मों के अलावा इशिता थिएटर में एक्टिव हैं. साल 2009 में उन्होंने टीवी रियलिटी शो डांसिंग क्वीन में हिस्सा लिया.

अब अगर इशिता की मां ईला अरुण के करियर की बात करें तो वो 1983 में पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आई थीं. इस फिल्म का नाम था अर्ध सत्य और इसे डायरेक्ट किया था गोविंद निहलानी ने. ईला ने मंडी, लम्हे, घातक, चाइना गेट जैसी शानदार फिल्में दी हैं और अब भी काम कर रही हैं. हाल में उन्हें आर्या सीजन 3 में देखा गया. इससे पहले वो हड्डी, शेरनी, छलांग, घूमकेतु, मंटो जैसी फिल्मों में नजर आईं. ईला अभी फिल्मी दुनिया में एक्टिव हैं और अलग-अलग किरदारों और मडियम के जरिए दर्शकों के सामने आती रहती हैं.

Featured Video Of The Day
Trump vs Khamenei: ट्रंप ने किससे कहा- Iran पर कब्ज़ा करो | Shubhankar Mishra | Kachehri