IIFA Digital Awards 2025 full Winners list: ओटीटी पर बेस्ट फिल्म और सीरीज का खिताब हुआ इनके नाम, देखें विनर्स की लिस्ट 

IIFA OTT Awards 2025 Winners List: आईफा डिजिटल अवॉर्ड्स 2025 के विनर्स की लिस्ट आ गई है, जिसमें अमर सिंह चमकीला ने बेस्ट फिल्म के रुप में बाजी मार ली है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
IIFA Awards 2025: आईफा डिजिटल अवॉर्ड्स के विनर्स की लिस्ट
नई दिल्ली:

IIFA OTT Awards 2025 Winners List: शनिवार को जयपुर में आईफा 2025 की शुरूआत हो गई है, जिसमें करीना कपूर, शाहिद कपूर, करण जौहर से लेकर बॉबी देओल शामिल होने पहुंचे. वहीं इसके साथ ही ओटीटी कैटेगरी अवॉर्ड्स दिए गए. जहां नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो की अमर सिंह चमकीला फिल्म और पंचायत वेब सीरीज ने सबसे बड़े खिताब अपने नाम किए तो वहीं कई अवॉर्ड भी अपने खाते में डाल दिए हैं. 

किसे- कौनसा मिला आईफा डिजिटल अवॉर्ड 2025

बेस्ट फिल्म: अमर सिंह चमकीला

लीड रोल में एक्टिंग, फीमेल (फिल्म): कृति सेनन, दो पत्ती

लीड रोल में एक्टिंग, मेल (फिल्म): विक्रांत मैसी, सेक्टर 36

बेस्ट निर्देशन (फिल्म): इम्तियाज अली, अमर सिंह चमकीला

सपोर्टिंग रोल में एक्टिंग, फीमेल (फिल्म): अनुप्रिया गोयनका, बर्लिन

सपोर्टिंग रोल में एक्टिंग, मेल (फिल्म): दीपक डोबरियाल, सेक्टर 36

बेस्ट कहानी ओरिजनल (फिल्म): कनिका ढिल्लों, दो पत्ती

बेस्ट सीरीज: पंचायत सीजन 3

लीड रोल में एक्टिंग, फीमेल (सीरीज): श्रेया चौधरी, बंदिश बैंडिट्स सीजन 2

लीड रोल में एक्टिंग, मेल (सीरीज): जितेंद्र कुमार, पंचायत सीजन 3

निर्देशन (सीरीज): दीपक कुमार मिश्रा, पंचायत सीजन 3

सपोर्टिंग रोल में एक्टिंग, फीमेल (सीरीज): संजीदा शेख, हीरामंडी: द डायमंड बाजार

सपोर्टिंग रोल में एक्टिंग, मेल (सीरीज): फैजल मलिक, पंचायत सीजन 3

बेस्ट स्टोरी ओरिजिनल (सीरीज): कोटा फैक्ट्री सीजन 3

बेस्ट रियलिटी या बेस्ट नॉन-स्क्रिप्टेड सीरीज: फैबुलस लाइव्स बनाम बॉलीवुड वाइव्स

बेस्ट डॉक्यूसीरीज/डॉक्यू फिल्म: यो यो हनी सिंह: फेमस

बेस्ट टाइटल ट्रैक: अनुराग सैकिया, मिसमैच्ड सीजन 3 से इश्क है

गौरतलब है कि 9 मार्च यानी आज शाम IIFA अवार्ड्स 2025 में प्रतिष्ठित फिल्म शोले की 50वीं एनिवर्सरी पर खास समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसकी विशेष स्क्रीनिंग प्रसिद्ध राज मंदिर सिनेमा में की जाएगी. दिग्गज MMA फाइटर और कॉम्बैट स्पोर्ट्स के दिग्गज एंथनी पेटिस भी विशेष रूप से शामिल होंगे. वहीं  कार्तिक आर्यन जहां IIFA अवार्ड्स के होस्टिंग की कुर्सी इस साल संभालेंगे. तो दूसरी तरफ शाहरुख खान के अलावा करीना कपूर खान भी IIFA के 25वें संस्करण में परफॉर्म करती नजर आएंगी और वह अवार्ड शो में अपने दादा, महान फिल्म निर्माता राज कपूर को श्रद्धांजलि देती दिखेंगी.   


 

Featured Video Of The Day
Champions Trophy Final: 12 साल बाद भारत फिर बना चैंपियंस ट्रॉफी का बादशाह | NDTV India