जब संजय दत्त ने बताया अगर वो एक्टर नहीं होते तो क्या होते? जवाब सुनकर फैंस ने किया सैल्यूट तो अगले ही पर हुए हैरान

एक बार संजय दत्त से कॉमेडी शो में सवाल किया गया था कि वे अगर वो एक्टर न होते तो कौन के फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते. इस सवाल के जवाब में बाबा ने कहा उसे सुनकर एक पल को तो फैंस का सीना गर्व से 56 इंच का हो गया पर दूसरे ऑप्शन जो उन्होंने बताया उसे सुनकर फैंस जोर-जोर से हंसने लगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एक्टर न होते तो ये काम करते संजय दत्त

Sanjay Dutt News, Bollywood: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त एक्टिंग की दुनिया का एक दमदार नाम है. संजय दत्त ने 1981 में फिल्म रॉकी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और अभी तक उनके नाम का डंका सिनेमा जगत में बजता है. फैंस प्यार से संजय दत्त को 'बाबा' कहते हैं. एक बार संजय दत्त से कॉमेडी शो में सवाल किया गया था कि वे अगर वो एक्टर न होते तो कौन के फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते. इस सवाल के जवाब में बाबा ने कहा उसे सुनकर एक पल को तो फैंस का सीना गर्व से 56 इंच का हो गया पर दूसरे ऑप्शन जो उन्होंने बताया उसे सुनकर फैंस जोर-जोर से हंसने लगे.

संजय दत्त के जवाब ने जीता सभी का दिल

कुछ समय पहले संजय दत्त 'कॉमेडी की रात' नाम के कॉमेडी शो पर पहुंचे थे. जहां होस्ट ने उनसे सवाल किया कि संजय सर अगर आप एक्टर नहीं होते तो क्या बनते? इस सवाल के जवाब में बाबा कहते हैं कि वो अगर एक्टर नहीं बनते तो आर्मी ज्वॉइन करने का बहुत मन था और आर्मी के अलावा आप पूछे तो बॉम्बे का कोई गुंडा होता. फैंस ने जैसे सुना कि संजय दत्त ने आर्मी ज्वॉइन करने की बात बोली वे एकदम गौरवान्वित हो गए लेकिन अगले ही पल जैसे बाबा ने गुंडा बनने की बात बोली फैंस अपना पेट पकड़कर हंसने लगे. सोशल मीडिया पर संजय दत्त का ये वीडियो आज भी काफी वायरल होता है.

Advertisement

संजय दत्त की अपकमिंग मूवी

संजय दत्त की अपकमिंग मूवीज की लिस्ट में 'हाउसफुल 5' और 'सन ऑफ सरदार 2' जैसी बड़ी फिल्मों का नाम शामिल है. जल्द ही थिएटर्स में फैंस को संजय दत्त अपनी कॉमेडी से भी एंटरटेन करते नजर आएंगे. 6 जून को 'हाउसफुल 5' रिलीज होने वाली है जिसमें संजय दत्त के साथ कई नए चेहरे दिखाई देंगे. हाउसफुल 5 के बाद से बाबा बागी 4 में भी नजर आएंगे जो 5 सितंबर को थिएटर में दस्तक देगी. 'सन ऑफ सरदार 2' 25 जुलाई को रिलीज होगी, जिसमें संजय दत्त के साथ अजय देवगन, मृणाल ठाकुर और राजपाल यादव जैसे किरदार साथ में नजर आएंगे. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Top News: Rudraprayag Landslide | Dharali Rescue Operation | Delhi Rain | PM Modi | Kolkata Protest