साउथ की ये एक्शन थ्रिलर अब OTT पर देगी दस्तक, हिंदी ट्रेलर भी हुआ रिलीज, जानें कब और कहां देख पाएंगे फिल्म

साउथ की एक्श थ्रिलर फिल्म आइडेंटिटी की ओटीटी रिलीज डेट आ गई है. जानें कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस फिल्म को देखा जा सकेगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Identity OTT Release Date: आइडेटिंटी ओटीटी रिलीज डेट
नई दिल्ली:

Identity OTT Release Date: साल 2025 की शुरुआत में मलयालम की एक रहस्य रोमांच से भरपूर फिल्म रिलीज हुई थी, फिल्म का नाम था आइडेंटिटी. अब इस फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट का ऐलान हो गया है. मलयालम फिल्म आइडेंटिटी में टोविनो थॉमस और त्रिशा कृष्णन मुख्य भूमिका में हैं. यह थ्रिलर फिल्म 2 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी और अब इसे 31 जनवरी से ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर देखा जा सकेगा. फिल्म का निर्देशन अखिल पॉल और अनस खान ने किया है. फिल्म में सस्पेंस की जबरदस्त डोज है और इसे पसंद भी किया गया है. इस बात की जानकारी टोविनो थॉमस ने अपने इंस्टाग्राम पर दी है.

आइडेंटिटी का मलयालम संस्करण अब तेलुगू, तमिल और कन्नड़ में डब किया गया है, ताकि अधिक से अधिक दर्शक इसका आनंद ले सकें. जी5 पर इस फिल्म को चार भाषाओं में उपलब्ध किया जाएगा, जिससे भारतीय फिल्म प्रेमियों को इस रोमांचक फिल्म का अनुभव अपनी पसंदीदा भाषा में मिल सकेगा.

आईएमडीबी के मुताबिक मलयालम फिल्म आइडेंटिटी का बजट लगभग 12 करोड़ रुपये बताया गया है जबकि फिल्म ने लगभग 17 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इस तरह ये फिल्म बॉक्स ऑफिस एवरेज रही है. हालांकि टोलविनो थॉमस और तृषा कृष्णन की एक्टिंग की खूब तारीफ की गई है. टोविनो और तृषा के अलावा फिल्म में विनय राय, अजु वर्गीज, अर्चना कवि और शम्मी तिलकन भी मुख्य किरदारों में हैं. 

Featured Video Of The Day
Flash Floods: आफत की बारिश से Rajasthan, Gujarat, Mumbai में सब कुछ डूबा, कब मिलेगी जलजले से राहत