Identity Box Office Collection Day 1: बॉक्स ऑफिस पर साउथ से आई है 2025 की पहली फिल्म, ओपनिंग डे किया इतना कलेक्शन

Identity Box Office Collection Day 1: पुष्पा 2 और मार्को के शोर में 2025 की पहली फिल्म आइडेंटिटी बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुकी है. 2 जनवरी को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया जानें यहां. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Identity Box Office Collection Day 1: आइडेंटिटी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
नई दिल्ली:

Identity Box Office Collection Day 1: पुष्पा 2 द रूल, मार्को, बेबी जॉन और मैक्स के सिनेमाघरों में होते हुए 2025 की पहली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 2 दिसंबर को दस्तक दे दी है. मलयालम सिनेमा ने अपने नए साल की शुरुआत टोविनो थॉमस और त्रिषा कृष्णन अभिनीत खोजी थ्रिलर आइडेंटिटी से की है. इसमें विनय राय, अजु वर्गीस, अर्चना कवि और शम्मी थिलकन जैसे कलाकारों अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं. फिल्म को मिक्स रिव्यू सोशल मीडिया यूजर्स और क्रिटिक्स से मिले हैं. जबकि पहले दिन आइडेंटिटी ने अच्छी शुरूआत की है. रिपोर्ट्स की मानें तो केरल में 1.50 करोड़ की ओपनिंग फिल्म ने हासिल किया है. जबकि फिल्म का बजट 50 से 60 करोड़ का बताया जा रहा है. 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के आंकड़ों के अनुसार, 1.8 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की ह, जिसमें मलयालम में 1.65 करोड़ का कलेक्शन फिल्म ने हासिल किया है. तमिल में कमाई 15 लाख की हुई है. जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 2 करोड़ तक पहुंच पाया है. 

अखिल पॉल और अनस खान द्वारा लिखित और निर्देशित, आइडेंटिटी को उन्नी मुकुंदन की मार्को के कारण झटका लगा है. खूनी एक्शन वाली यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है और उम्मीद है कि यह अपने पूरे दौर में 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करेगी. जबकि फिल्म का बजट 30 करोड़ तक का बताया जा रहा है. 

मार्को के 14 दिन की कमाई की बात करें तो 43.9 करोड की कमाई फिल्म ने भारत में कर ली है, जिसमें मलयालम में 37.37 करोड़, हिंदी में 4.93 करोड़ और तेलुगू में 1.6 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की है. 

Featured Video Of The Day
Bihar Politics| EC का जवाब : बुर्का विवाद और चुनाव फेज पर क्या है प्लान? | Bihar Elections 2025