परफेक्ट बॉयफ्रेंड की ड्यूटी निभाते नजर आए इब्राहिम अली खान, रूमर्ड GF की जैकेट हाथ में लिए दिखे सैफ के नवाब 

सैफ अली खान के लाडले इब्राहिम अली खान और श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी को अक्सर साथ घूमते-फिरते देखा जाता है. कई दिनों से यह खबरें भी खूब उड़ रही हैं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
एक साथ फिल्म देखने पहुंचे इब्राहिम अली खान और पलक तिवारी
नई दिल्ली:

सैफ अली खान के लाडले इब्राहिम अली खान और श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी को अक्सर साथ घूमते-फिरते देखा जाता है. कई दिनों से यह खबरें भी खूब उड़ रही हैं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. ये रूमर्ड कपल एक बार फिर साथ में जुहू के पीवीआर थिएटर के बाहर नजर आया. इस दौरान इब्राहिम अली खान पलक तिवारी का जैकेट हाथ में पकड़कर बाहर निकलते देखे गए. शनिवार की रात का वीडियो और ढेरों तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. 

पलक और इब्राहिम को एक ही थिएटर से एक-एक करके बाहर निकलते हुए देखा गया. पलक ने जो ओवरसाइज्ड जैकेट पहनी थी, उसे ही इब्राहिम अपने हाथों में कैरी करते दिखे. ब्लैक एंड व्हाइट ओवरसाइज्ड जैकेट में पलक बेहद खूबसूरत दिख रही थीं. हालांकि ये रूमर्ड कपल कैमरे की नजरों से बचते हुए अलग-अलग थिएटर में एंट्री करते देखा गया. लेकिन थिएटर से बाहर निकलते ही इब्राहिम की पोल खुल गई. 

दरअसल, जब इब्राहिम ने पलक का जैकेट हाथ में पकड़ा हुआ था, तभी वे पैपराजी के कैमरे में कैद हो गए. उन्होंने पैप्स से बचने की कोशिश भी की, लेकिन वो बच नहीं पाए. इब्राहिम के हाथ में पलक की जैकेट होना कहीं न कहीं दोनों के रिश्ते पर मुहर लगा रही है. ये बात और है कि दोनों ने अब तक अपने रिश्ते को छुपा कर ही रखा है. वे अक्सर ये कहते नजर आते हैं कि हम सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. 

ये भी देखें: एक बार फिर दुल्हन बनीं आलिया और दूल्हा बने रणवीर सिंह

Featured Video Of The Day
PM Modi में वैश्विक शांतिदूत बनने के सभी गुण: Former Norwegian minister Erik Solheim