'प्यार, उम्मीद, उलझन और दिल टूटने...' इब्राहिम अली खान ने डेब्यू फिल्म नादानियां को लेकर कह दी ये बड़ी बात

इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की फिल्म नादानियां ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है. जानें इब्राहिम ने फिल्म और उसके म्यूजिक को लेकर क्या कहा?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इब्राहिम अली खान की नादानियां 7 मार्च को होगी रिलीज
नई दिल्ली:

खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान की शानदार केमिस्ट्री. सचिन-जिगर का म्यूजिक. अमिताभ भट्टाचार्य के लिरिक्स. नादानियां के म्यूजिक में चार चांद लगाने का काम ये सब लोग मिलकर कर रहे हैं. यही नहीं, फिल्म का टाइटल ट्रैक भी फिल्म की रिलीज से दो दिन पहले रिलीज हो गया है. टाइटल ट्रैक में बोनी कपूर की बेटी खुशी कूपर और सैफ अली खान के बेट इब्राहिम को अनोखे अंदाज में देखा जा सकता है. नादानियां फिल्म 7 मार्च को रिलीज हो रही है. फिल्म का निर्देशन शौन गौतम ने किया है. खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान की नादानियां ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

अपनी डेब्यू फिल्म के बारे में इब्राहिम अली खान ने कहा, 'नादानियां का म्यूजिक बेहतरीन है. जो प्यार, उम्मीद, उलझन और दिल टूटने को दिखाता है, संगीत फिल्म की धड़कन है और मेरे लिए वाकई खास है. हम बाकी लोगों के साथ इसका अनुभव करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.'

संगीतकार सचिन-जिगर ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, 'नादानियां एल्बम का हर ट्रैक बेहद प्यार और जुनून के साथ बनाया गया है क्योंकि हम चाहते थे कि यह सदाबहार रहे. ऐसा संगीत जो आपके साथ रहे और बोल जो आपको महसूस कराएं. अमिताभ दा के साथ काम करना हमेशा कमाल का रहता है.' नादानियां में महिमा चौधरी, दीया मिर्जा और सुनील शेट्टी भी नजर आएंगे.

Featured Video Of The Day
PM Modi China Visit: Donald Trump Vs 'त्रिशक्ति'..दुनिया में अब नई नीति! | PM Modi | Putin | Jinping
Topics mentioned in this article