इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी इब्राहिम अली खान की डेब्यू फिल्म, ऐलान के साथ सामने आया खुशी कपूर के साथ पहला पोस्टर

Nadaaniyan First Poster Out: करण जौहर के ऐलान के बाद अब नेटफ्लिक्स इंडिया के इंस्टाग्राम पेज पर इब्राहिम अली खान की एक्टिंग डेब्यू फिल्म का ऐलान कर दिया गया है, जिसमें खुशी कपूर भी नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नेटफ्लिक्स इंडिया पर इब्राहिम अली खान की डेब्यू फिल्म का हुआ ऐलान
नई दिल्ली:

Nadaaniyan First Poster Out: सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान बॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार हैं. इसकी पुष्टि फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने हाल ही में अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट से की थी. जानकारी देते हुए करण ने एक लंबा नोट भी लिखा, जिसमें उन्होंने अमृता, सैफ के साथ ही सारा की तारीफ भी की. हालांकि उनकी पहली फिल्म कौन सी और ओटीटी या सिनेमाघरों में कहां आएगी. इसकी जानकारी सामने नहीं आई थी. लेकिन अब ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने इब्राहिम अली खान के एक्टिंग डेब्यू फिल्म की पहली झलक शेयर कर दी है, जिसमें वह खुशी कपूर के साथ नजर आ रहे हैं. जबकि फिल्म का नाम नादानियां रखा गया है. 

नेटफ्लिक्स इंडिया के इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्टर शेयर किया गया है, जिसमें एक ग्राउंड में इब्राहिम अली खान के साथ खुशी कपूर बैठी हुई दिख रही हैं. वहीं दोनों कैमरे की तरफ देखते हुए नजर आ रहे हैं. पोस्टर में फिल्म का नाम नादानियां लिखा गया है. जबकि रिलीज डेट की जगह कमिंग सून लिखा गया है. 

Advertisement

इसके अलावा पोस्टर में साफ लिखा गया है कि धर्मेटिक एंटरटेनमेंट के प्रोडक्शन में बनीं इस फिल्म को करण जौहर, अपूर्वा मेहता, सोमेन मिश्रा ने प्रोड्यूस किया है. जबकि शाउना गौतम ने फिल्म को डायरेक्ट किया है. पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा गया है, हर प्रेम कहानी में थोड़ी सी नादानी होती है. इब्राहिम अली खान और ख़ुशी कपूर को मुख्य भूमिका में लॉन्च करना मुश्किल है. देखिए नादानियां, जल्द ही आ रही है, सिर्फ़ नेटफ्लिक्स पर. 

Advertisement

गौरतलब है कि इससे पहले करण जौहर ने इंस्टाग्राम हैंडल पर इब्राहिम की तस्वीरों के साथ एक लंबा नोट भी लिखा, जिसमें उन्होंने इब्राहिम की मां अमृता सिंह और पिता सैफ अली खान के साथ अपनी पहली मुलाकात का जिक्र किया. पोस्ट को कैप्शन देते हुए निर्देशक ने लिखा, "मैं अमृता या डिंगी (अमृता सिंह के घर का नाम) से मिला जब मैं सिर्फ 12 साल का था. अमृता को उसके दोस्त या परिवार वाले इसी नाम से बुलाते हैं. उन्होंने मेरे पिता के साथ धर्मा मूवीज के लिए ‘दुनिया' नाम की एक फिल्म की थी। मुझे आज भी उनकी शालीनता, एनर्जी और कैमरे पर उनकी पकड़ बहुत अच्छी तरह याद है. लेकिन, जो मुझे सबसे ज्यादा याद है, वह है हमारी पहली मुलाकात के बाद उनके और उनके हेयरस्टाइलिस्ट के साथ शानदार चाइनीज डिनर पर जाना, उसके बाद जेम्स बॉन्ड की फिल्म देखना. उन्होंने मेरे साथ अपनों जैसा व्यवहार किया और यही उनकी पावर है, जो उनके बच्चों में भी जिंदा है.”

Advertisement
Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: कहने को 1 फरवरी, लेकिन Middle Class को आज मिला मोदी सरकार से असली New Year Gift!